भारत बंद:बसें नहीं चलेंगी, रेल सेवा हो सकती है बाधित; जरूरी हो तो ही छोड़ें शहरकिसानों ने शहर के चारों ओर हाईवे के अलावा 12 लिंक रोड जाम करने का किया ऐलान
प्रशासन अलर्ट- जिले में पुलिस की 10 कंपनियां तैनात रहेंगीं, बीकानेर में रेलवे का इमरजेंसी सेल स्थापित
तीन कृषि कानूनाें के खिलाफ किसान संगठनाें ने शुक्रवार काे भारत बंद का आह्वान किया है। सुरक्षा और लोगों को बीच रास्ते आने वाली दिक्कतों को देखते हुए राेडवेज ने बसें न चलाने का फैसला लिया है। उधर रेलगाड़ियों का आवागमन प्रभावित हाे सकता है। किसानों का ऐलान है कि सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे बंद के दाैरान राष्ट्रीय मार्गाें समेत 10 से 12 सड़क मार्ग पूरी तरह बंद रखे जाएंगे। इसलिए आमजन बहुत जरूरी हो तो ही बाहर निकले। बंद काे लेकर जिला प्रशासन, पुलिस और रेलवे ने पुख्ता बंदाेबस्त किए हैं।
जिले के चाराें टाेल नाकाें समेत सभी सड़क मार्ग शुक्रवार काे शाम 6 बजे तक बंद रखे जाएंगे। हिसार-दिल्ली हाईवे पर रामायण टाेल नाका, हिसार-चंडीगढ़ पर बाडो पट्टी टाेल, हिसार-राजगढ़ हाईवे पर चाैधरीवास तथा हिसार-सिरसा हाईवे पर चिकनवास टाेल नाका के सभी मार्गाें काे बंद रखा जाएगा। इसके अलावा हांसी से नारनाैंद, हिसार-भूना मार्ग, अग्राेहा- आदमपुर, हिसार-बालसमंद राेड, उकलाना-बरवाला, सुरेवाला चाैक शुक्रवार काे पूरी तरह बंद रहेेगे। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की दस कंपनियां जिलेभर में तैनात रहेगी। सात डीएसपी, एएसपी और थाना प्रभारी भी मुस्तैद रहेंगे।
रद्द हो सकती हैं चार ट्रेन और छह मालगाड़ियां
किसान संगठनाें ने विभिन्न रेलवे मार्ग पर भी धरने पर बैठने की चेतावनी दी है। यदि किसान धरने पर बैठते हैं ताे हिसार से हाेकर जाने वाली चार ट्रेन और छह मालगाड़ियां प्रभावित हाे सकती हैं। हालांकि रेलवे अधिकारियाें का कहना है कि किसान संगठनाें के पदाधिकारियाें ने रेलवे ट्रैक पर बैठने के बारे में काेई लिखित सूचना नहीं दी है। किसान संगठनाें ने हिसार-राजगढ़ रेलवे मार्ग स्थित चिड़ौद रेलवे स्टेशन, हिसार-जाखाैदखेड़ा रेलवे मार्ग पर स्थित आदमपुर रेलवे स्टेशन, हिसार धांसू रेलवे मार्ग पर स्थित धांसू रेलवे स्टेशन और हिसार-दिल्ली रेलवे मार्ग पर स्थित मैय्यड़ रेलवे स्टेशन पर धरने की चेतावनी दी है। ट्रैक जाम हुए तो गाेरखधाम एक्सप्रेस, रेवाड़ी बठिंडा, काेटा हिसार और जयपुर हिसार ट्रेन भी प्रभावित हाे सकती हैं।
बसें सुबह से बंद रहेंगी
किसान संगठनाें द्वारा सभी हाईवे बंद किए जाने की चेतावनी के बाद सरकार ने सभी मार्गाें पर शुक्रवार काे बस सेवाएं बंद रखने का फैसला किया है। इस संबंध में हिसार राेडवेज के महाप्रबंधक राहुल मित्तल ने भास्कर से बातचीत में कहा कि बसाें और सवारियाें काे लेकर किसी तरह का रिस्क नहीं लिया जाएगा। सभी मार्ग बंद रहेंगे ताे बसाें काे भी बंद रखा जाएगा।
सभी अनाज मंडियाें में आज रहेगी हड़ताल
किसानाें के आह्नान पर शुक्रवार काे अनाज मंडियाें में हड़ताल रहेगी। अनाज मंडी के जिला प्रधान पवन गर्ग असरावां ने बताया कि इस दाैरान मंडियाें में काम काज बंद रहेगा। पवन गर्ग ने बताया कि तीन कृषि कानूनाें का प्रभाव व्यापारियाें और मंडी के आढ़तियाें पर भी पड़ेगा। इसलिए शुक्रवार काे बंद में मंडी व्यापारी और आढ़ती शामिल रहेंगे।