ICSI CS 2021:ICSI ने जून में होने वाली परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख बढ़ाई, बिना लेट फीस 31 मार्च तक एग्जाम फॉर्म भर सकेंगे स्टूडेंट्सइंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी ऑफ इंडिया (ICSI) ने जून 2021 में आयोजित होने वाली फाउंडेशन, एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल कोर्सेस की परीक्षाओं के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी है। इस बारे में इंस्टीट्यूट ने नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी दी। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कोरोना फिर से बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएस परीक्षाओं के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 31 मार्च तक बढ़ा दी गई है।
1 जून से ही शुरू होगी परीक्षा
इंस्टीट्यूट ने बिना किसी लेट फीस के आवेदन की आखिरी तारीख को बढ़ाया है। हालांकि, लेट फीस के साथ सीएस जून- 2021 परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 9 अप्रैल 2021 ही रहेगी। ICSI ने यह भी बताया कि जून 2021 सीएस परीक्षाओं के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह परीक्षाएं 1 जून से ही शुरू होगी। फाउंडेशन, एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल कोर्सेस की परीक्षाओं का शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं।
प्री-एग्जामिनेशन टेस्ट और वन-डे ओरिएंटेशन प्रोग्राम जरूरी नहीं
इससे पहले ICSI ने सीएस जून 2021 के लिए एग्जाम फॉर्म भर रहे कैंडिडेट्स के लिए जरूरी प्री-एग्जामिनेशन टेस्ट और फाउंडेशन और एग्जीक्यूटिव कोर्सेस के लिए जरूरी वन-डे ओरिएंटेशन प्रोग्राम की अनिवार्यता को अस्थायी रूप से खतम कर दी थी। इस बारे में जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक यह छूट अस्थायी है और सिर्फ जून परीक्षा के लिए ही लागू होगी।
ऐसे भरें एप्लीकेशन फॉर्म
सबसे पहले ICSI ऑफिशियल वेबसाइट, icsi.edu पर जाएं।
होम पेज पर दिए लिंक से एप्लीकेशन पेज, smash.icsi.in पर जाएं। अ
एप्लीकेशन पेज पर अपने आवंटित यूजर नेम और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें।
लॉगिन के बाद स्टूडेंट्स अपना सीएस जून 2021 एग्जाम फॉर्म सबमिट कर पाएंगे।