GJU हिसार में रोष प्रदर्शन:ऑनलाइन एग्जाम की शर्त से खफा स्ट्रडेंट्स ने साढ़े 3 घंटे गेट पर किया हंगामा, नई गाइडलाइन जारी होने पर मानेहिसार में बुधवार को उस वक्त माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब काफी संख्या में कॉलेज स्टूडेंट्स यहां गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी के गेट पर आन डटे। बताया जा रहा है कि ये लोग यूनिवर्सिटी की ऑनलाइन एग्जाम की शर्त से नाराज थे। स्टूडेंट्स के रोष प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर पुलिस बल बुलाना पड़ा। पुलिस के साथ भी ये धक्का-मुक्की पर उतर आए। आखिर कुलपति ने मौके पर पहुंचकर छात्र प्रतिनिधियों से बात करके नई गाइडलाइन जारी कराई, तब कहीं जाकर साढ़े 3 घंटे बाद माहौल शांत हुआ।
जाट कॉलेज से छात्र नेता मनोज सिवाच ने बताया कि विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन परीक्षाओं के लिए कॉलेज और विश्वविद्यालयों की 22 फरवरी को संयुक्त गाइड लाइन जारी की थी। इसके बाद 18 मार्च को कॉलेजों के प्रिंसिपल की बैठक बुलाकर दोबारा ऑनलाइन परीक्षाओं के लिए गाइडलाइन जारी की। इसमें कॉलेजों और विश्वविद्यालय के लिए अलग-अलग गाइडलाइन जारी कर दी। इस गाइडलाइन में कॉलेजों के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन परीक्षाओं पर यह शर्त रखी दी कि जो विद्यार्थी कोरोना संक्रमित है या क्वारैंटाइन में जाने की संभावना है, उन विद्यार्थियों की ही ऑनलाइन परीक्षा ली जाएगी।
इस बात का गुस्सा छात्रों में था, जिसके चलते बुधवार सुबह 9 बजे शहर के विभिन्न कॉलेजों के 500 से अधिक छात्रों ने GJU के गेट के बाहर धरना दिया और यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए। सूचना पाकर सिटी थाना प्रभारी कप्तान सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। इस दौरान छात्रों ने गेट बंद करने की कोशिश की तो पुलिसकर्मियों से हाथापाई भी हुई। पुलिस ने उन्हें समझाने का भी प्रयास किया, लेकिन छात्र अपनी बात पर अड़े रहे और कुलपति के आश्वास के बाद ही धरने से उठने को तैयार हुए।
कुलपति ने छात्रों की मांग स्वीकार करते हुए ऑनलाइन परीक्षाओं के लिए एक पत्र जारी किया। इसमें लिखा कि ऑनलाइन परीक्षाओं के लिए हर छात्र को एक फार्म भरना होगा। इसमें छात्र को ऑनलाइन परीक्षा देने के लिए स्पष्ट कारण बताना होगा। आवेदन 27 मार्च तक जमा होंगे। इसके बाद 30 मार्च को ऑनलाइन परीक्षा के लिए चयनित छात्रों की लिस्ट लगाई जाएगी। रिजेक्ट किए गए आवेदनों को दोबारा 2 अप्रैल तक स्पष्ट कारण के साथ भरा जा सकता है। वहीं यूनिवर्सिटी ने रि-इवैल्यूएशन के लिए 60 दिनों में परिणाम जारी करने का पत्र भी जारी किया।