सरकारी अवकाश:छूट के साथ प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराने को 7 दिन बचे, 4 दिन रहेंगी सरकारी छुट्टियांसिर्फ कर्मचारी ही कार्यालय में बुलाने की बजाय सभी अधिकारियाें काे भी बुलाया जाए
नगर निगम में छूट के साथ प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराने के लिए अब मात्र 7 दिन ही शेष बचे हैं। इनमें भी 4 दिन ताे सरकारी छुट्टियां ही रहेंगी। ऐसे में मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर, पार्षदाें, शहरवासियाें ने मांग उठाई है कि हाेली के अलावा अन्य सभी दिनाें में नगर निगम पूरी तरह से खाेला जाए।
सिर्फ कर्मचारी ही कार्यालय में बुलाने की बजाय सभी अधिकारियाें काे भी बुलाया जाए। ऐसा हाेने पर ही ज्यादा से जयादा शहरवासी सरकार की छूट वाली याेजना का लाभ पाकर ज्यादा प्राॅपर्टी टैक्स जमा करवा सकेंगे। अब तक नगर निगम में करीब 22 कराेड़ रुपए का प्राॅपर्टी टैक्स जमा हुआ है।
कार्यालय के कामकाज पूरा करने के 2 घंटे बढ़ाए
कमिश्नर वत्सल वशिष्ठ ने बताया कि अभी तक नगर निगम में प्राॅपर्टी टैक्स ठीक व जमा कराने का समय दाेपहर 3 बजे तक था। इसे बढ़ाकर अब 4 बजे तक कर दिया है। वहीं, दाेपहर 3 से 5 बजे तक कार्यालय के सभी कामकाज व फाइलाें काे निपटाया जाता था। इसका समय बढ़ाकर अब शाम 7 बजे तक कर दिया है। फिलहाल शनिवार व रविवार काे कर्मचारी ताे कार्यालय में बैठकर पब्लिक बिल जमा करवाते ही हैं।
3 मुख्य क्लर्कों की छुटिट्यां की जाए रद्द
प्राॅपर्टी टैक्स ब्रांच में कार्यरत 3 मुख्य क्लर्क, जिनमें धर्मबीर सिंह, नवदीप व जाेगिंद्र लंबी छुट्टियाें पर गए हुए हैं। इनके नहीं हाेने से 10 से ज्यादा वार्डों का कामकाज ज्यादा प्रभावित हाे रहा है। पार्षद शिव कुमार, पार्षद मीनाक्षी नारंग, पार्षद अनिल बजाज व पार्षद सुमन छाबड़ा समेत शहरवासियाें ने कमिश्नर वत्सल वशिष्ठ से मांग की है कि तीनाें मुख्य क्लर्काें की छुट्टियां रद्द करके ड्यूटी पर बुलाया जाए। इन तीनाें ही क्लर्काें के छुट्टियाें पर चले जाने के कारण 10 से ज्यादा वार्डाें के कामकाज प्रभावित हाे रहे हैं।