मियामी में निवेशकों को लुभाने की पहल:बिटकॉइन से सैलरी और टैक्स वसूलने की तैयारी, मेयर सुआरेज बोले- हम चाहते हैं इनोवेशन की अगली लहर यहीं से चलेमियामी के मेयर फ्रांसिस सुआरेज ने कर्मचारियों का वेतन और टैक्स बिटकॉइन से लेने का सुझाव दिया था। साथ ही यह भी कहा है कि शहर में निवेश करने वाले क्रिप्टोकरंसी का इस्तेमाल करें। उनके इस प्रस्ताव को स्थानीय अधिकारियों ने स्वीकार भी किया है। सुआरेज इन दिनों मियामी शहर को दुनिया की क्रिप्टोकरंसी कैपिटल की पहचान दिलाने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं।
वे कहते हैं, ‘हम चाहते हैं कि इनोवेशन की अगली लहर यहीं से चले और हम इसकी कोशिश भी कर रहे हैं।’ उनकी कोशिशें रंग लाती हुई भी दिख रही हैं। महामारी के दौरान कई तकनीकी और वित्त संस्थाएं शहर में आ चुकी हैं। पिछले महीने रिपब्लिकन मेयर सुआरेज की इसी धारणा ने उन्हें क्रिप्टो समुदाय में काफी लोकप्रिय बना दिया और उनके प्रचार अभियान को भी आगे बढ़ाया। उन्हें टेक कंपनियों से काफी डोनेशन भी मिला।
दूसरी ओर, वित्तीय संस्थाओं ने भी माना कि सुआरेज की कोशिशों से बड़े स्तर पर क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज देखने मिल रहा है। दरअसल, महामारी के दौरान कई लोग फ्लोरिडा की सिलिकॉन वैली और न्यूयॉर्क से मियामी शिफ्ट हुए हैं। माना जा रहा है कि इन्हें और बाकी निवेशकों को सुआरेज लुभाने की कोशिश में है।