सरकारी अवकाश:छूट के साथ प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराने को 7 दिन बचे, 4 दिन रहेंगी सरकारी छुट्टियां
March 25, 2021
कार चुरानी इतनी जरूरी थी कि…:धक्का मारकर सड़क तक लाए और टो करके ले गए बदमाश,
March 25, 2021

चुनाव में शहरी और ग्रामीण दोनों सीट से, अग्रवाल समाज को टिकट देने का कांग्रेसियों ने किया विरोध

विरोध:चुनाव में शहरी और ग्रामीण दोनों सीट से, अग्रवाल समाज को टिकट देने का कांग्रेसियों ने किया विरोधजिला अध्यक्ष व ब्लॉक अध्यक्ष के लिए फीडबैक लेने आए पर्यवेक्षक के सामने ही भिड़े संजय अग्रवाल व महेंद्र कादियान
6 साल के बाद कांग्रेस फिर से संगठन को खड़ा करने की तैयारी कर रही है। जिला और ब्लॉक अध्यक्ष तय करने के लिए कांग्रेस के पर्यवेक्षक बुलंदशहर से सुभाष गांधी और यमुना नगर से सह-प्रभारी संदीप राणा बुधवार को पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेने आए थे। लेकिन दोनों के सामने ही कांग्रेसी आपस में भिड़ गए। विधानसभा चुनाव 2019 में शहरी और ग्रामीण विधानसभा सीट से अग्रवाल समाज को देने का मामला उठ गया। सिवाह से कांग्रेस नेता महेंद्र सिंह कादियान ने कहा कि बनिया समाज को ही दोनों सीट दे दी गई।

साथ ही कहा कि 2 दिन पहले ही पार्टी में आने वाले को टिकट मिल जाती है तो किसी को प्रभारी लगा दिया जाता है। शहर से चुनाव लड़ने वाले संजय अग्रवाल ने बनिया का नाम लेने पर विरोध कर दिया। अग्रवाल ने कहा कि किसी जाति विशेष का नाम लेना ठीक नहीं है। विरोध होने लगा तो पर्यवेक्षक सुभाष गांधी ने कहा कि अभी न तो टिकट बंट रही है और न ही किसी का इस तरह का कमेंट सुनने आया हूं। इसके बाद मामला शांत हुआ।

सुभाष गांधी बोले- 27 तक इस बारे में हरियाणा के प्रभारी विवेक बंसल को सौंपनी है रिपोर्ट

जिला अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्ष दोनों का चयन होना है। सुभाष गांधी ने कहा कि 27 मार्च तक इस बारे में हरियाणा के प्रभारी विवेक बंसल को रिपोर्ट सौंपनी है। इसके बाद नामों का एलान होगा। सुबह 11 बजे से शाम के 7 बजे तक गांधी और राणा ने अग्रवाल भवन में कांग्रेसियों की बातें सुनी। किसी ने बायोडेटा दे खुद को जिला अध्यक्ष का दावेदार बताया तो किसी ने सहयोगियों के माध्यम से दावेदारी जताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES