आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए:उपायुक्त बोलीं- विभाग तालमेल से पानी आपूर्ति सुनिश्चित करेंकहीं पर भी पेयजल आपूर्ति में लापरवाही हुई तो संबंधित जेई व एसडीओ की जवाबदेही निर्धारित की जाएगी
डीसी डॉ. प्रियंका सोनी ने पब्लिक हेल्थ तथा सिंचाई विभाग के अधिकारियों को आपसी तालमेल के साथ जिले में पर्याप्त पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। गर्मी के मौसम के मद्देनजर वे बुधवार को लघु सचिवालय सभागार में पीने के पानी की समुचित व्यवस्था को लेकर अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रही थी।
उन्होंने कहा कि पेयजल अभाव वाले गांवों में जलापूर्ति को लेकर सभी प्रबंध दुरुस्त होने चाहिए ताकि ग्रामीणों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। उपायुक्त ने बैठक के दौरान जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, सिंचाई विभाग तथा शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारियों से एक-एक करके पेयजल आपूर्ति की वर्तमान स्थिति को जाना। डीसी ने कहा कि यदि गर्मी के मौसम में कहीं पर भी पेयजल आपूर्ति में लापरवाही हुई तो संबंधित जेई व एसडीओ की जवाबदेही निर्धारित की जाएगी।