बस सुविधा की सौगात:आज लखनऊ के लिए पहली रोडवेज बस की जाएगी रवाना, 9 घंटे का सफर तय कर पहुंचेगी7 स्टेशनों पर रूकते हुए लखनऊ पहुंचेगी बस
पानीपत राेडवेज डिपाे से पहली बार लखनऊ के लिए सीधे राेडवेज बस सेवा शुरू की जा रही है। गुरुवार दाेपहर 3 बजे बस काे हरी झंडी दिखाई जाएगी। यह बस 7 बस स्टेशनाें पर रुकते हुए लखनऊ पहुंचेगी। करीब 9 घंटे का सफर रहेगा। जीएम विकास नरवाल ने बताया कि पानीपत से सीधे लखनऊ के लिए बस सेवा नहीं थी।
इस कारण यात्रियाें काे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। वह लंबे समय से राेडवेज बस सेवा शुरू करने की मांग कर रहे थे। यात्रियाें की मांग के आधार पर पानीपत से लखनऊ के लिए राेडवेज बस सेवा शुरू की जा रही है। सुबह 3 बजे बस काे हरी झंडी दिखाई जाएगी। लखनऊ से वापस पानीपत के लिए यह बस दाेपहर तीन बजे ही पानीपत के लिए रवाना हाेगी।