श्रीलंका में मानवाधिकार उल्लंघन पर UN में प्रस्ताव पास:भारत ने नहीं दिया अपने पड़ोसी का साथ
March 24, 2021
भारतीय पूर्व स्पिनर के नेतृत्व में ICC क्रिकेट कमेटी ने अंपायर्स कॉल को सपोर्ट करने का फैसला किया
March 24, 2021

SSF शूटिंग वर्ल्ड कप:मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में एश्वर्य प्रताप सिंह ने जीता गोल्ड

ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप:मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में एश्वर्य प्रताप सिंह ने जीता गोल्ड, संजीव राजपूत छठे स्थान पर रहेदिल्ली में चल रहे ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप के छठे दिन भारत ने मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में गोल्ड जीता। भारत के एश्वर्य प्रताप सिंह इस इवेंट में टॉप पर रहे। यह वर्ल्ड कप में उनका पहला गोल्ड मेडल है। वहीं, दिग्गज शूटर संजीव राजपूत ने छठा स्थान हासिल किया। यह दोनों शूटर पहले ही ओलिंपिक कोटा हासिल कर चुके हैं। भारत के एक और शूटर नीरज कुमार 8वें स्थान पर रहे।

भारत ने अब तक टूर्नामेंट में 8 गोल्ड, 3 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज समेत कुल 15 मेडल जीते हैं। टीम इंडिया टूर्नामेंट में फिलहाल टॉप पर है। वहीं, USA दूसरे नंबर और कजाकिस्तान तीसरे नंबर पर है। आज वुमन्स 25 मीटर पिस्टल और वुमन्स 50मी राइफल थ्री पोजिशन इवेंट का भी फाइनल होना है।
ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप के दूसरे दिन भारत ने यह मेडल जीते –

10 मीटर एयर पिस्टल में यशस्विनी देसवाल ने मनु भाकर को हराकर भारत के लिए पहला गोल्ड जीता था। मनु को सिल्वर से संतोष करना पड़ा।
18 साल के दिव्यांश सिंह ने 10 मीटर एयर राइफल मेन्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
10 मीटर एयर पिस्टल मेन्स में सौरव चौधरी ने सिल्वर मेडल और अभिषेक वर्मा ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप के तीसरे दिन भारत ने यह मेडल जीते –

10 मीटर एयर पिस्टल मेन्स टीम ने गोल्ड जीता। टीम में सौरभ चौधरी, अभिषेक वर्मा और शाहजार रिज्वी शामिल थे।
10 मीटर एयर पिस्टल वुमन्स टीम ने गोल्ड जीता। टीम में यशस्विनी देसवाल, मनु भाकर और श्रीनिवेथा परमानंथ शामिल थे।
10 मीटर एयर राइफल मेन्स टीम ने सिल्वर जीता। टीम में एश्वर्य प्रताप सिंह, दीपक कुमार और पंकज कुमार शामिल थे।
गनीमत शेख ने स्कीट वुमन्स सिंगल्स इवेंट में ब्रॉन्ज जीता। वे ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला शूटर हैं।ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप के चौथे दिन भारत ने यह मेडल जीते –

दिव्यांश सिंह और इलावेनिल वलारिवान की जोड़ी ने 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड इवेंट में गोल्ड जीता।
सौरभ चौधरी और मनु भाकर की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में गोल्ड मेडल जीता।
10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में अभिषेक वर्मा और यशस्विनी देसवाल की जोड़ी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।
गुरजात खंगुरा, मैराज अहमद खान और अंगद वीर सिंह बाजवा की तिकड़ी ने स्कीट टीम इवेंट में गोल्ड जीता।
भारत की परिनाज धालीवाल, कार्तिकी सिंह शक्तावत और गनीमत शेखों ने वुमन्स स्कीट टीम इवेंट में सिल्वर हासिल किया।ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप के 5वें दिन भारत ने यह मेडल जीते –

गनीमत शेखों और अंगद वीर सिंह की जोड़ी ने भारत को 7वां गोल्ड मेडल दिलाया।
दोनों ने स्कीट के मिक्स्ड इवेंट में यह मेडल जीता।
फाइनल में अंगद और गनीमत ने कजाकिस्तान की ओल्गा पनारिना और एलेक्जेंडर येचशेंको को 33-29 से हराया।
अंगद और गनीमत ने क्वालिफिकेशन राउंड में 141 का स्कोर बनाकर टॉप पर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES