फाइनल सेटलमेंट स्कीम के 37 दिन बाकी,इनहांसमेंटमेंहुई गड़बड़ियों काे ठीक करने के नहीं हुए आदेश जारी
March 24, 2021
वार्ड-6 स्थित शिवनगर से एक घर में मिले 3नर कंकाल,एकमहिला व10 से 14साल के दो बच्चों होने की संभावना
March 24, 2021

होली और मार्च माह के चौथे शनिवार के चलते 27, 28 और 29 मार्च को बैंक लगातार बंद रहेंगे

बैंक बंद:27 मार्च से 4 अप्रैल के बीच में सिर्फ 1 दिन ही मिल पाएगी बैंकों में सेवा3 दिन में निपटा लें अपने बैंक संबंधित सभी कार्य
होली और मार्च माह के चौथे शनिवार के चलते 27, 28 और 29 मार्च को बैंक लगातार बंद रहेंगे। यदि देखा जाए तो 27 मार्च और 3 अप्रैल के बीच बैंकों में सिर्फ दो ही वर्किंग डे होंगे, बाकी दिन अवकाश रहेंगे। ऐसे में यदि आपको बैंक के काम हैं तो 27 मार्च से पहले निपटा लें। मार्च का आखिरी और अप्रैल का पहला सप्ताह आम लोगों के काफी अहम है। इस दौरान होली का त्योहार तो है ही साथ में 31 मार्च से क्लोजिंग और गुड फ्राइडे और रविवार और शनिवार का अवकाश भी है।

जिलेभर में है 172 शाखाएं

जिलेभर में नेशनलाइज्ड बैंकों की 172 शाखाएं है। जिनमें रोजाना करीब 250 करोड़ रुपए का लेनदेन होता है। बैंकों के आठ दिन बंद होने से काफी काम प्रभावित होगा। बता दें कि सरकारी बैंकों के 178 एटीएम है। ये एटीएम ही बैंकों के बंद होने में आमजन के लिए राहत बनेगे।

इस दिन बंद रहेंगे बैंक

27 मार्च से 4 अप्रैल के बीच बैंकों का अवकाश
27 मार्च को चौथा शनिवार होने के कारण अवकाश रहेगा।
28 मार्च 2021 को रविवार अवकाश रहेगा।
29 मार्च 2021 को होली
30 मार्च 2021 को पटना ब्रांच में छुट्टी रहेगी और बाकी ओपन रहेंगे।
31 मार्च 2021 को वित्तीय वर्ष के आखिरी दिन की छुट्टी।
1 अप्रैल 2021 को अकाउंट्स क्लोजिंग का दिन है।
2 अप्रैल 2021 को गुड फ्राइडे के कारण बैंक बंद रहेंगे।
4 अप्रैल 2021 रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES