होली और मार्च माह के चौथे शनिवार के चलते 27, 28 और 29 मार्च को बैंक लगातार बंद रहेंगे
March 24, 2021
सर्वार्थसिद्धि और अमृत सिद्धि योग में मनाई जाएगी होली, दहन के समय नहीं रहेगा भद्रा का साया
March 24, 2021

वार्ड-6 स्थित शिवनगर से एक घर में मिले 3नर कंकाल,एकमहिला व10 से 14साल के दो बच्चों होने की संभावना

आखिर कातिल कौन:घर में कीड़े निकल रहे थे, फर्श तोड़ा तो तीन फीट नीचे तीन नर कंकाल निकलेवार्ड-6 स्थित शिवनगर से एक घर में मिले 3 नर कंकाल, एक महिला व 10 से 14 साल के दो बच्चों के होने की संभावना
5 साल पुराना है मकान; ढाई साल से यहां रह रहा है परिवार, पहले भी 2 किराएदार रह चुके
पोस्टमार्टम के बाद, खून के रिश्तों की जांच के लिए तीनों कंकालों का होगा डीएनए टेस्ट
शिवनगर स्थित एक घर में फर्श से तीन फीट नीचे तीन नर कंकाल दबे मिले हैं। पास मिले कपड़ों से अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये कंकाल एक महिला और 10 से 14 साल तक के दो बच्चों के हैं। आशंका है कि हत्या के बाद इन्हें घर में दबाया गया होगा। करीब ढाई साल से इस घर में किराए पर रह रही सराेज और उनके पति आदेश ने बताया कि फर्श में बने छोटे छेदों से कीड़े निकलते थे। इसे ठीक करवाने के लिए मकान मालिक ने रविवार को मरम्मत शुरू करवाई थी। इसी दौरान फर्श तोड़ने पर कंकाल मिले।

सूचना मिलने पर एसपी शशांक कुमार सावन टीम के साथ पहुंचे। फॉरेंसिक टीम भी बुलाई गई। कंकाल सिविल अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखे हैं। पोस्टमार्टम के बाद डीएनए जांच की जाएगी, ताकि पता चल सके कि तीनों में खून का रिश्ता था या नहीं। एसपी ने तीनाें सीआईए और थाना किला पुलिस को जांच में लगाया है। मकान मालिक पवन की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

किराएदार बोला- फर्श पर कुछ गिरने से अंदर खालीपन का होता था आभास

किराएदार सराेज और उसके पति आदेश ने बताया कि वह पिछले ढाई साल से इस मकान में किराए पर रह रहे हैं। घर के पीछे खेत है। गैलरी और उसके बराबर लगती गैलरी का फर्श का लेवल ठीक नहीं था। इसलिए पानी गैलरी से बहकर कमरे में जमा हाे जाता था। वहीं, गैलरी के फर्श से कीड़े निकल आते थे। साथ ही जब भी कुछ गिरता था तो अंदर खालीपन होने का आभास होता था। इसकी शिकायत वह मकान मालिक पवन से काफी समय से कर रही थीं। रविवार काे मकान मालिक ने मरम्मत का कार्य शुरू करवाया था।

राजमिस्त्री बाेला- फर्श पर हथौड़ा मारा तो अंदर चला गया, खुदाई की तो दिखा कंकाल

राजमिस्त्री विकास ने बताया कि वह बेलदार सर्वेश सहित दाे लाेगाें के साथ रविवार से घर में काम कर रहा था। मंगलवार दाेपहर करीब 1 बजे फर्श तोड़ने के लिए हथाैड़ा मारते ही वह अंदर चला गया। खुदाले से चेक करने लगे तो वह भी अंदर चला गया। वहां जमीन खाेखली थी। तीन फीट गहरी, 5 फीट चाैड़ी खुदाई करने एक कंकाल दिखा। कंकाल के पास ही हरे रंग का कुर्ता और गुलाबी रंग की सलवार पड़ी थी।

पुलिस ने खुदाई करवाई ताे मिले दाे और कंकाल

विकास ने बताया कि उन्हाेंने मकान मालिक और पुलिस कंट्राेल रूम पर काॅल कर दिया। जल्द ही थाना किला पुलिस माैके पर पहुंच गई। पुलिस ने और खुदाई करवाई ताे दाे नर कंकाल और बरामद हुए। एक कंकाल पर सफेद बनियान और लाेअर था। दूसरे कंकाल पर नीले रंग की पैंट और जैकेट थी। माैके पर एसपी शशांक कुमार, डीएसपी हेड क्वार्टर सतीश वत्स फाेर्स के साथ माैके पर पहुंच गए।

पांच साल पहले भूपेंद्र ने बनवाया था मकान

60 वर्ग गज का यह मकान शुगर मिल में काम करने वाले पवन का है। पवन ने बताया कि ढाई साल पहले उन्होंने यह मकान अहसान सैफी से खरीदा था। अहसान सैफी कुटानी रोड स्थित जगदीश कॉलोनी में रहता था। करीब पांच साल पहले यह मकान बबैल के भूपेंद्र अहलावत ने बनवाया था। भूपेंद्र ने बताया कि पहले सैनी कॉलोनी का एक प्रजापत किराए पर रहता था। उसके बाद सैफी एक साल तक किराए पर रहा। फिर मकान बेच दिया।

एक्सपर्ट बाेले तीन पाॅइंट से मिलेंगे सुराग

फाेरेंसिक एक्सपर्ट नीलम आर्या ने बताया कि पाेस्टमार्टम रिपाेर्ट के बाद ही साफ हाे सकेगा कि काैन सा कंकाल पुरुष या बच्चे का है और काैन सा महिला का। इस आधार पर ही डाॅक्टर उम्र बता सकेंगे।
हत्या गला घाेंटकर या किसी अन्य तरीके से की गई हाेगी। इसकी जानकारी भी पीएम रिपाेर्ट से मिल सकेगी।
तीनाें कंकाल के डीएनए सैंपल लिए जाएंगे। ताकि शिनाख्त में मदद मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES