दूसरे वनडे से पहले इंग्लैंड को झटका इंग्लिश कप्तान मोर्गन को उंगली और बिलिंग्स को सीने में लगी चोट,
March 24, 2021
फिर विवादों में सॉफ्ट सिग्नल:तमीम के कैच को टीवी अंपायर ने रीप्ले के बाद नॉटआउट बताया
March 24, 2021

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जीत तीसरे टी-20में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराया

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जीत:तीसरे टी-20 में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराया; शेफाली वर्मा ने 30 गेंदों पर 60 रन बनाएलखनऊ में खेले गए अंतिम टी-20 मैच में भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराया। हालांकि अफ्रीकी टीम ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले दो मैचों को जीत कर पहले ही कब्जा जमा लिया था। तीसरे वनडे मैच में स्पिनर राजेश्वरी गायवाड़ ने 4 ओवर में 9 रन देकर 3 विकेट लिए। साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 112 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 114 रन बना लिए।

अफ्रीका की ओर से कप्तान सुने लुस ने बनाए सबसे ज्यादा रन
साउथ अफ्रकी की ओर से कप्तान सुने लुस ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 25 गेंदों पर 28 रन बनाए। इनके अलावा लारा गुडॉल ने 17 गेंदों पर नाबाद 25 रन की पारी खेली। जबकि विकेटकीपर सिनालो जाफ्ता ने 9 गेंदों पर 16 रन बनाए।

राधा, दीप्ति, सिमरन और अरुंधती को भी मिले 1-1 विकेट
वहीं भारत की ओर से स्पिनिर राजेश्वरी गायकवाड़ ने 9 रन देकर 3 विकेट लिए। इनके अलावा अरूंधती रेड्‌डी, राधा यादव, दीप्ति शर्मा और सिमरन बहादुर ने 1-1 विकेट लिए।

शेफाली वर्मा की तेज पारी
112 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने ओपनर शेफाली वर्मा की तेज पारी की बदौलत 1 विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। वर्मा ने 30 गेंदों पर 60 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 5 छक्के जड़े। वहीं कप्तान स्मृति मंधाना ने 28 गेंदों पर नाबाद 48 रन की पारी खेली। उन्होंने पारी में 9 चौके जड़े। हरलीन देओल ने नाबाद 4 रन की पारी खेली।

अफ्रीका का वनडे और टी-20 सीरीज पर कब्जा
अफ्रीकी टीम ने दौरे पर वनडे और टी-20 सीरीज पर कब्जा जमाया। तीन टी-20 मैचों की सीरीज को 2-1 से जीतकर भारत में पहली टी-20 सीरीज पर कब्जा किया। जबकि टी-20 से पहले खेली गई पांच वनडे मैचों की सीरीज में अफ्रीकी टीम ने भारत को 4-1 से हरा कर सीरीज पर कब्जा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES