अमृता राव के पति की इमोशनल पोस्ट:बेटे को फीड कराती एक्ट्रेस की फोटो शेयर कर लिखा- यह बहुत कठिन ड्यूटी है और वह चेहरे पर मुस्कान लिए निभाती हैंएक्ट्रेस अमृता राव और उनके पति आर. जे अनमोल पेरेंट्स बन गए हैं। उन्होंने अपने घर में नैनी नहीं रखी है और खुद ही अपने बच्चे वीर की सारी जिम्मेदारियां निभा रहे हैं। अनमोल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की जिसमें अमृता बेटे वीर को फीड कर रही थीं। अनमोल ने फोटो के कैप्शन में लिखा, “अमृता का वीर को फीड करना सबसे खूबसूरत साइट है जिसे मैं रोज देखता हूं।”
अमृता ने शेयर की अनमोल और वीर की एक वीडियो
अमृता ने भी हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें अनमोल बेटे को तैयार करने से लेकर और खिलाने तक की देखभाल करते हुए नजर आ रहे हैं। अमृता ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, “जब वीर आपके आस-पास हो, तब हम यह नहीं कह सकते कि जल्दी मत करो..मम्मी के बिना पापा कछ नहीं हैं।”
7 साल तक डेट करने के बाद की थी अमृता-अनमोल ने शादी
अमृता और अनमोल ने करीब 7 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 15 मई 2016 को शादी की थी। अमृता ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत 2002 में फिल्म ‘अब के बरस’ से की थी। इसके बाद वो फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ भगत सिंह’ में भी नजर आईं थी। लेकिन उन्हें पहचान शाहिद कपूर के साथ की गई फिल्म ‘इश्क-विश्क’ और ‘विवाह’ से मिली। वे आखिरी बार फिल्म ठाकरे में नजर आईं थीं।