इनहांसमेंट इश्यू:फाइनल सेटलमेंट स्कीम के 37 दिन बाकी, इनहांसमेंट में हुई गड़बड़ियों काे ठीक करने के नहीं हुए आदेश जारी15430 प्लाॅटधारकों की हुई थी राशि अपडेट, अभी एक हजार लोगों ने भरी इनहांसमेंट, 14 हजार काे आदेश का इंतजार
एचएसवीपी की ओर से इनहांसमेंट पर जारी ‘लास्ट एंड फाइनल सेटलमेंट स्कीम’ सेक्टरवासियों के लिए बड़ी परेशानी बनती जा रही है। स्कीम ओपन रहने में केवल 37 दिन बाकी हैं। स्कीम जारी हाेने के करीब 20 दिन बाद भी इनहांसमेंट राशि की अपडेट में हुई गड़बड़ियाें काे ठीक करने के आदेश जारी नहीं हाे पाए हैं। प्रदेश के 58 सेक्टरों के 15430 प्लाॅटधारकों की राशि अपडेट हुई थी।
अभी तक प्रदेशभर में केवल 1 हजार के आसपास लाेगाें ने इनहांसमेंट भरी है। यानी 14 हजार से ज्यादा प्लाॅट धारकाें काे नए आदेश का इंतजार है। प्लाॅट धारक जोनल कार्यालयों में लिखित आपत्ति दर्ज करवा रहे हैं। एचएसवीपी मुख्यालय ने गड़बड़ियों को ठीक करने को निर्देश जारी नहीं किए। ऑल सेक्टर रेजिडेंट्स वेलफेयर एसो. ने सीएम को पत्र लिख निर्णय लेने की मांग की है।
ऑल सेक्टर रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन की सीएम से निम्न बिन्दुओं पर निर्णय लेने की मांग
हिसार के सेक्टरों की जानिए क्या हुई राशि अपडेट
हिसार- सेक्टर – 3, 5 व 4 पार्ट
इनंहासमेंट राशि : 6024 रु प्रति स्क्वेयर मीटर
रीकैलकुलेशन के बाद राशि अपडेट हुई = 2689.76 रू. प्रति स्क्वेयर मीटर + ब्याज (पीपीएम की कुल देय राशि की लगभग 60.32% घटी) प्लाॅटधारक : 880
हिसार- सेक्टर-16, 17, 13 पार्ट
इनंहासमेंट राशि: ~4615 प्रति स्क्. मी.
रीकैलकुलेशन के बाद राशि अपडेट हुई = 942.23 रु. प्रति स्क्वेयर मीटर + ब्याज (पीपीएम की कुल देय राशि की लगभग 81 प्रतिशत घटी) प्लॉटधारक 1739
हिसार- सेक्टर – 1, 4
इनंहासमेंट राशि- 312.24 रू. प्रति स्क्वेयर मी.
नोट- उपरोक्त सेक्टरों के आंकड़ों में राशि अपडेट के समय बदलाव हो सकता है।
राशि अपडेट में हुई गड़बड़ियों को लेकर सीएम के प्रिंसिपल सेक्रेटरी वी उमाशंकर व एचएसवीपी के मुख्य प्रशासक अजीत बालाजी जोशी को अवगत कराया जा चुका है। उन्होंने इसे ठीक करने का आश्वासन दिया है। लेकिन इसके मापदंड व नियम क्या होंगे, इसको लेकर कोई भी अंतिम निर्णय सीएम के स्तर पर होगा। इसलिए एसो. ने पत्र लिखा है।”