बेटे को फीड कराती एक्ट्रेस की फोटो शेयर कर लिखा- यह बहुत कठिन ड्यूटी है
March 24, 2021
जलवायु परिवर्तन से लड़ने की कोशिश:भारत से दोगुने बड़े जंगल को मार्केट में बदल रहा रूस
March 24, 2021

जर्मनी के वैज्ञानिक दंपति को मिली सफलता:काेराेना का इलाज ढूंढ़ते-ढूंढ़ते खोजा कैंसर का ताेड़,

जर्मनी के वैज्ञानिक दंपति को मिली सफलता:काेराेना का इलाज ढूंढ़ते-ढूंढ़ते खोजा कैंसर का ताेड़, वैज्ञानिक बोले- दो साल में कैंसर का टीका देंगे, कीमो से मिलेगी मुक्तिबायोएनटेक के संस्थापक-सीईओ डॉ. उगर साहिन दंपती 20 साल से कैंसर के रिसर्च में जुटे हैं
काेराेनावायरस का इलाज ढूंढ़ते-ढूंढ़ते जर्मनी के वैज्ञानिक दंपति काे कैंसर का ताेड़ मिल गया है।बायोएनटेक के सीईओ डॉ. उगर साहिन और उनकी पत्नी डॉ. ओजलेम तुरेसी ने शरीर के प्रतिरोधक तंत्र को ट्यूमर से मुकाबला करने में सक्षम बनाने का तरीका खोज लिया है। अब वे इसकी वैक्सीन बनाने में जुट गए हैं। दंपती का कहना है कि अगर सब कुछ ठीक रहा ताे आने वाले दाे सालाें में वे कैंसर का टीका भी उपलब्ध करवा देंगे। दंपती पिछले 20 साल से कैंसर के इलाज के लिए रिसर्च कर रहे हैं।

डाॅ. तुरेसी ने बताया कि बायोएनटेक का कोविड-19 टीका मैसेंजर-आरएनए (एम-आरएनए) की मदद से मानव शरीर को उस प्रोटीन के उत्पादन का संदेश देता है, जो प्रतिरोधक तंत्र को वायरस पर वार करने में सक्षम बनाता है। इसे यूं समझें कि एम-आरएनए जेनेटिक कोड का छोटा हिस्सा होता है, जो कोशिका में प्रोटीन का निर्माण करता है। इसका उपयोग प्रतिरोधी क्षमता को सुरक्षित एंटीबॉडी पैदा करने के लिए प्रेरित करता है और इसके लिए उन्हें वास्तविक वायरस की भी जरूरत नहीं होती है।

हमने कोरोना वैक्सीन बनाने के दौरान इसी आधार पर कैंसर को पूरी तरह से खत्म करने के लिए कुछ टीके तैयार कर लिए हैं। अब हम जल्द इसका क्लीनिकल ट्रायल करने वाले हैं। अब तक की रिसर्च साबित करती है कि एम-आरएनए आधारित टीके कैंसर की दस्तक से पहले ही शरीर को उससे लड़ने की ताकत दे देंगे। यानी अब कैंसर के मरीजों को कीमोथेरेपी और रेडियोथेरेपी से होने वाले असहनीय दर्द से छुटकारा मिल जाएगा। साथ ही बाल झड़ने, भूख मिटने, वजन घटने जैसी समस्याओं से भी मुक्ति मिल जाएगी।

अब ऑक्सफोर्ड के वैज्ञानिक भी एम-आरएनए के प्रयोग में जुटे
इधर, कोरोना वैक्सीन बनाने में शामिल ऑक्सफोर्ड के वैज्ञानिक प्रोफेसर सारा गिलबर्ट और प्रोफेसर एड्रियान हिल भी कैंसर के इलाज में एम-आरएनए तकनीक के इस्तेमाल में जुट गए हैं। उन्होंने गर्मियों में फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित मरीजों पर एम-आरएनए आधारित टीके के परीक्षण की तैयारियां भी पूरी कर ली हैं। इन्होंने ‘वैक्सीटेक’ नामक कंपनी स्थापित की है, जो प्रोस्टेट कैंसर के इलाज में कारगर वैक्सीन पर पहले से ही काम कर रही है। शुरुआती आजमाइश में इस वैक्सीन के बेहद सकारात्मक नतीजे मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES