गाइडलाइन जारी:कोरोना के बढ़ते केसों के कारण एक दिन में 3 शिफ्ट में हो सकेगी सीबीएसई बोर्ड की प्रेक्टिकल परीक्षासीबीएसई बोर्ड ने परीक्षा को लेकर जारी की गाइडलाइन
दूसरे शहर में शिफ्ट होने वाले विद्यार्थी बोर्ड के नियम अनुसार सेंटर बदल सकेंगे, 25 तक कर सकते हैं आवेदन
कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए सीबीएसई ने भी बोर्ड परीक्षा को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। अब जल्द ही बोर्ड कक्षाओं के प्रेक्टिकल शुरु होने वाले हैं। बोर्ड ने स्कूलों को तीन शिफ्ट में प्रेक्टिकल कराने की परमिशन दी है। प्रिंसिपल तपोश भट्टाचार्य का कहना है कि बोर्ड की गाइडलाइन अनुसार ही स्कूलों में परीक्षा का संचालन किया जाता है। कोरोना महामारी के कारण कुछ परिवार दूसरे शहरों में शिफ्ट हो गए।
वे स्कूलों की परीक्षा केंद्र से प्रैक्टिकल परीक्षा व थ्योरी की परीक्षा में उपस्थित नहीं हो सकते। जहां से विद्यार्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत है। इस समस्या को देखते हुए सीबीएसई ने परीक्षा सेंटर में बदलाव करने की अनुमति देने का निर्णय लिया है। दूसरे शहर में शिफ्ट होने वाले विद्यार्थी बोर्ड के नियम अनुसार सेंटर बदल सकेंगे। परीक्षा केंद्र बदलने के लिए 25 मार्च तक आवेदन करना है जबकि स्कूलों को 31 मार्च तक बोर्ड की सभी विद्यार्थियों की केंद्र बदलने की जानकारी देनी होगी।
यह प्रक्रिया अपनानी होगी- विद्यार्थी के अनुरोध पर स्कूल साइट पर लॉग इन करेगा
संबंधित विद्यार्थी को सीबीएसई द्वारा परीक्षा के लिए रोल नंबर जारी किया जाना चाहिए। विद्यार्थी स्कूल को बदलने का अनुरोध करेगा। थ्योरी परीक्षा सेंटर व प्रेक्टिकल दोनों अनुरोध करते समय विद्यार्थी स्कूल, शहर के बारे में बताएगा। इसके बाद स्कूल द्वारा विद्यार्थी के अनुरोध पर स्कूल सीबीएसई की वेबसाइट पर लॉग इन करेगा। छात्र का विवरण भरना होगा। विद्यार्थी का नाम, रोल नंबर, थ्योरी परीक्षा में परिर्वतन, प्रेक्टिकल में परिवर्तन शहर की जानकारी देनी होगी। शहर का विकल्प जहां से छात्र परीक्षा देना चाहता है। उसे भरना है। स्कूल से अनुरोध मिलने के बाद कसी भी बदलाव की अनुमति नहीं होगी। थ्योरी परीक्षा केंद्र और प्रेक्टिकल दोनों के लिए परिवर्तन की जरूरत होती है। दोनों को एक शहर में बदल दिया जाएगा। अनुरोध के आधार पर ही सीबीएसई उसी शहर या पड़ोसी शहर में परीक्षा केंद्र आवंटित हो जाएगा। पूरे मामले में सीबीएसई का अंतिम निर्णय होगा।
माइग्रेशन सर्टिफिकेट की सॉफ्ट कॉपी अब विद्यार्थियों को डिजी लॉकर में उपलब्ध होगी
माइग्रेशन सर्टिफिकेट की सॉफ्ट कॉपी अब विद्यार्थियों को डिजी लॉकर में उपलब्ध होगी। सीबीएसई बोर्ड का यह निर्णय उच्च शिक्षा प्रणाली में प्रवेश पाने वाले छात्रों के लिए सहायक होगा क्योंकि उनको दस्तावेज सत्यापन भी यही करना होता है। यह बदलाव 2021 की परीक्षा और हार्ड कॉपी जारी करने से प्रभावी होगी। माइग्रेशन सर्टिफिकेट महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इसकी जयरत तब होती है जब एक छात्र दसवीं कक्षा के बाद एक बोर्ड से दूसरे बोर्ड या 12वीं कक्षा के बाद बोर्ड बदल रहा हो।