कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए सीबीएसई ने भी बोर्ड परीक्षा को लेकर नई गाइडलाइन जारी की
March 24, 2021
कोरोना का कहर:गुड़गांव में कोरोना संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर दिसंबर महीने के बराबर हो गई है
March 24, 2021

कुरुक्षेत्र के तीर्थों को संवारने को लेकर केंद्र सरकार ने श्रीकृष्णा सर्किट जैसा प्रोजेक्ट शुरू किया

पावर ग्रिड ऑफ इंडिया:आईओसी के साथ मिलकर होगा ब्रह्मसरोवर का डिवेलपमेंट, केडीबी के साथ जल्द एमओयूआईओसी के साथ मिलकर यूएलबी तैयार कराएगा प्रपोजल, पावर ग्रिड ऑफ इंडिया खर्च करेगी साढ़े सात करोड़
कुरुक्षेत्र के तीर्थों को संवारने को लेकर एक तरफ जहां केंद्र सरकार ने श्रीकृष्णा सर्किट जैसा प्रोजेक्ट शुरू किया है। वहीं प्रदेश सरकार भी खुलकर पैसा खर्च रही है। कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड को अब निगमों और बोर्डों का भी सहयोग डिवेलपमेंट कार्यों के लिए मिलने लगा है। जल्द ही इंडियन ऑयल कार्पोरेशन भी कुरुक्षेत्र के तीर्थों के जीर्णोद्धार व डिवेलपमेंट में भागीदारी बनेगा। इसे लेकर बकायदा योजना तैयार हो रही है। यदि तय योजना के मुताबिक चला तो जल्द ही कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड व आईओसी के बीच एमओयू साइन हो जाएगा। दोनों के बीच साझीदारी पिछले साल ही हो जाती, लेकिन कोरोना के चलते यह प्रस्ताव ठंडे बस्ते में चला गया था।

स्वच्छ आइकान पैलेस की वजह से सांझीदारी

बता दें कि दो साल पहले ब्रह्मसरोवर देश के 30 स्वच्छ आइकोनिक पैलेस में शामिल किया है। इस योजना के तहत शामिल तीर्थों व स्थलों का विकास केंद्र सरकार द्वारा कराया जाएगा। स्वच्छ आइकॉन पैलेस में शामिल होने के वजह से ही आईओसी का साथ केडीबी को मिलेगा।

दोनों के बीच होगा एमओयू

कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड व आईओसी के बीच इसी साल एमओयू होगा। जिसके तहत ब्रह्मसरोवर के और विकास के लिए आईओसी बजट मुहैया कराएगा। इसमें ब्रह्मसरोवर को साफ सुथरा बनाने पर पैसा खर्च होगा। अर्बन लोकल बॉडीज की देखरेख में केडीबी के साथ एमओयू होगा।

सफाई के लिए मांगी जाएंगी मशीनें

इसे लेकर एमओयू होने पर केडीबी व आईओसी मिलकर प्रपोजल को फाइनल करेंगे। केडीबी की तरफ से भी प्रपोजल भेजा जाएगा। ब्रह्मसरोवर की सफाई के लिए कुछ और आधुनिक मशीनें आईओसी की मार्फत मंगवाने की योजना है। इसके अलावा एक सोलर पार्क भी स्थापित किया जाएगा। जिसमें सोलर एनर्जी ब्रह्मसरोवर के लिए मिल सकेगी।

सीएसआर फंड से मिलता बजट

बता दें कि बोर्ड व निगम पहले भी विभिन्न विभागों के साथ मिलकर सफाई, विकास आदि के लिए बजट देते रहे हैं। बोर्ड व निगमों के पास कार्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी फंड होता है। इसी फंड से सेवाभाव वाले कार्यों के लिए बजट मुहैया कराया जाता है।

पावरग्रिड का मिला है साथ, चल रहा काम

बता दें कि कुरुक्षेत्र के तीर्थों, खासकर ब्रह्मसरोवर व शहर में डिवेलपमेंट के लिए पावर ग्रिड आफ इंडिया का साथ भी जिला प्रशासन और केडीबी को मिला है। सन् 2019 में प्रशासन के साथ पावर ग्रिड का एमओयू भी हो चुका है। इसके तहत करीब एक करोड़ की लागत से सफाई की मशीनें भी मिली हैं। वहीं गीताद्वार पर लाइटिंग भी ग्रिड के द्वारा कराई गई है।

ब्रह्मसरोवर को और स्वच्छ बनाएंगे- छाबड़ा

केडीबी के मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा के मुताबिक कुरुक्षेत्र के तीर्थों के विकास व जीर्णोद्धार के लिए बोर्ड व निगमों का साथ मिल रहा है। पावर ग्रिड के बाद अब आईओसी से बातचीत चल रही है। जल्द ही आईओसी के साथ एमओयू होगा। इससे ब्रह्मसरोवर को और स्वच्छ बनाने के लिए आधुनिक मशीनें आदि मिलेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES