22 दिन में 19 पाॅजिटिव यहीं से मिले शहर में प्रिंसिपल, दाे छात्रों सहित 8 नए काेराेना संक्रमित मिले
March 23, 2021
MBA के बाद खुद का स्टार्टअप शुरू किया,अब लेमन ग्रास से चाय बनाकर कमा रहे 5 लाख रुपए महीना
March 23, 2021

NIAकोसचिन वझे की सीक्रेट डायरी में पैसों के लेन-देन के सबूत मिले, धमकी वाले लेटर का प्रिंटर भी जब्त

एंटीलिया केस:NIA को सचिन वझे की सीक्रेट डायरी में पैसों के लेन-देन के सबूत मिले, धमकी वाले लेटर का प्रिंटर भी जब्तएंटीलिया विस्फोटक केस की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सचिन वझे के पास से एक सीक्रेट डायरी बरामद हुई है। इस डायरी को वझे ने CIU के ऑफिस में छिपा कर रखा था। सूत्रों के मुताबिक, तकनीक का माहिर होने के बावजूद वझे सीक्रेट बातों का का ऑनलाइन रिकॉर्ड नहीं रखता था, बल्कि डायरी में दर्ज करता था। यह डायरी ऑफिस में छिपाकर रखी थी। सूत्रों के मुताबिक, इस डायरी में पैसों के लेन-देन के भी सबूत मिले हैं। इनमें से ज्यादातर कैश ट्रांसफर के हैं।

धमकी वाले लेटर को प्रिंट करने वाला प्रिंटर जब्त
इसी मामले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए NIA ने कलवा में गिरफ्तार कांस्टेबल विनायक शिंदे के फ्लैट से एक प्रिंटर जब्त किया है। NIA को शक है कि इसी प्रिंटर से स्कॉर्पियो से बरामद धमकी वाले लेटर को प्रिंट किया गया था। उस लेटर में लिखा था, ‘प्रिय नीता भाभी और मुकेश भैया और परिवार, यह सिर्फ एक ट्रेलर है। अगली बार, आपके परिवार के पास उड़ान भरने के लिए पर्याप्त सामान होगा। सावधान रहें।’

ATS 25 मार्च से पहले इस केस का खुलासा कर सकती है
इस बीच यह जानकारी सामने आ रही है कि एंटीलिया केस जल्द सुलझ सकता है। NIA को इस केस से जुड़ कई महत्वपूर्ण सबूत मिल चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक, सचिन वझे ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है, लेकिन NIA कुछ और पुख्ता सबूत तलाश रही है। वझे की पुलिस कस्टडी 25 मार्च को खत्म हो रही है। माना जा रहा है कि NIA इस केस का खुलासा इससे पहले कर देगी।

ATS जल्द NIA को सौपेंगी सभी दस्तावेज
NIA ने एंटीलिया केस के बाद अब मनसुख हिरेन की हत्या का मामला भी अपने हाथ में ले लिया है। ATS इस मामले से जुड़े दस्तावेज NIA को सौंप सकती है। हालांकि, ATS ने इस केस को क्रैक कर लिया है। इसलिए NIA को इस केस में ज्यादा कुछ नहीं करना है। आज मनसुख की मौत के मामले में महाराष्ट्र ATS प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES