पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता का असर आने लगा नजर:आज भी बूंदाबांदी के आसार, होली के आसपास फिर बदलेगा मौसमअब मौसम विशेषज्ञों की माने तो अगले दो दिन हल्की बूंदाबांदी हो सकती है
सोमवार सुबह तेज हवाओं के साथ हुई हल्की बूंदाबांदी
पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता का असर मैदानी इलाकों में नजर आने लगा है। इसके चलते सोमवार सुबह 4 बजे तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई। इसके बाद दिनभर शहर में रूक-रूककर छींटे पड़ते रहे। शहर में दो दिन से हल्की ठंडी हवाएं चल रही हैं। इसके चलते कई दिन से 30 डिग्री से ऊपर चल रहा तापमान भी नीचे आ गया है।
अब मौसम विशेषज्ञों की माने तो अगले दो दिन हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। ऐसे में दिन के तापमान में मामूली गिरावट आएगी। सोमवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस बार होली के बाद 30 या 31 मार्च को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। ऐसे में बादल के साथ-साथ बारिश होने की संभावना है। हालांकि तापमान में ज्यादा गिरावट की संभावना कम है।