हॉस्पिटल में खुदकुशी:झगड़े में घायल हुए शख्स ने डिस्चार्ज होने से पहले तीसरी मंजिल से कूदकर जान दी, कुछ युवकों से चल रहा था विवादभिवानी जिले में एक मरीज ने अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदकर जान दे दी। सोमवार को ही उसे डिस्चार्ज होकर घर जाना था। घटना चौधरी बंसीलाल हॉस्पिटल की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
भिवानी के सिटी इंचार्ज संदीप ने बताया कि मृतक की पहचान बाबूलाल निवासी गांव खड्डी मौला के रूप में हुआ है। बाबूलाल का कुछ लड़कों के साथ विवाद चल रहा था। इसके चलते हुए झगड़े में बाबूलाल को गंभीर चोटें लगी थीं। परिजनों ने उसे 18 मार्च को भिवानी के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया था।
सोमवार को डॉक्टरों ने बाबूलाल का चेकअप करके उसे घर भेजने का फैसला किया था, लेकिन इससे पहले ही वह अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूद गया। अब पुलिस यह जानने में जुटी है कि मृतक ने ऐसा कदम क्यों उठाया? क्या उसे किसी से खतरा था, जिस वजह से वह घर नहीं जाना चाहता था?