होली केआसपास फिरबदलेगा मौसम अबमौसमविशेषज्ञों की माने तो अगले दो दिन हल्की बूंदाबांदी हो सकती है
March 23, 2021
मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव:जिले में टारगेट से 150 गुना अधिक लोगों को लगाई कोरोना वैक्सीन
March 23, 2021

सतर्क रहें:काेराेना संक्रमण का नया रूप, पेट दर्द और उल्टी की समस्या वाले भी मिल रहे पाॅजिटिव

सतर्क रहें:काेराेना संक्रमण का नया रूप, पेट दर्द और उल्टी की समस्या वाले भी मिल रहे पाॅजिटिवजरूरी नहीं कि जुकाम, खांसी और गला खराब होने पर ही कोरोना होगा, दूसरे लक्षणों को भी नजरअंदाज न करें
जिले में काेराेना के 90 नए केस मिले, मंगलई की 67 वर्षीय महिला की माैत
चाहे स्कूल हाे, काॅलेज या घर हर जगह काेराेना की रफ्तार तेज हाे रही है। यहीं नहीं अब नए बदलाव के साथ काेराेना केस भी मिल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की जानकारी में कुछ ऐसे केस भी सामने आए हैं, जिन मरीजाें काे पेट दर्द व उल्टी की समस्या थी, ऐसे मरीज भी पॉजिटिव मिले। इन मरीजाें काे खांसी, जुकाम और गले में खराबी की प्राॅब्लम नहीं थी और न बुखार व न मुंह का स्वाद गया। फिर भी पाॅजिटिव मिले। जिला महामारी नियंत्रक डाॅ. सुनील हरी ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मिले कई मरीजाें ने बातचीत में बताया है कि उन्हें सिर्फ पेट दर्द और उल्टी की प्राॅब्लम थी।

वहीं जिले में साेमवार काे 90 काेराेना केस आए। कोरोना से गांव मंगलई की एक 67 वर्षीय महिला की माैत हाे गई। वह पंचकूला के एक निजी अस्पताल में दाखिल थी। महिला काे गुर्दाें की बीमारी व हाइपरटेंशन की प्राॅब्लम थी और वेंटीलेटर सपाेर्ट पर थी। अब जिले में कुल एक्टिव केस 629 हाे गए हैं। इधर, डीसी अशाेक शर्मा ने कहा कि बाजारों, दुकानों तथा शोरूम में यदि कोई व्यक्ति बिना मास्क के मिला तो तुरंत चालान करें।

मास्क पर प्रशासन सख्त, पुलिस ने 471 लोगों के चालान किए

पुलिस ने भी मास्क काे लेकर सख्ती बढ़ा दी है। जिले में सोमवार को 471 लोगों के चालान किए। सिटी के पाॅलीटेक्निक चाैक पर महिला थाना पुलिस ने चालान किए। कई युवतियाें व महिलाओं काे जैसे ही राेकना शुरू किया ताे महिलाएं कई तरह के बहाने गिनाती नजर अाईं। एक महिला काफी देर तक खड़ी रही और बाद में डीसी ऑफिस का नाम लेकर किसी से पुलिस काे बात करने के लिए कहती दिखी। इसके बाद एक गाड़ी राेकी ताे महिला ने मास्क नहीं लगाया था। महिला का कहना था कि उसने गाड़ी से नीचे उतरते ही मास्क लगाना था। कई स्कूल व काॅलेज की युवतियां भी पुलिस ने राेकी, मगर बिना कार्रवाई उन्हें जाने दिया। एक महिला पहले ताे हाेमगार्ड के जवानाें पर मास्क के लिए राेकने पर भड़क पड़ी। काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने महिला का चालान काटा।

6 टीचर, 3 बच्चे पाॅजिटिव आने पर जलबेड़ा सरकारी स्कूल 31 मार्च तक बंद

बीते दिनाें गांव जलबेड़ा के सरकारी स्कूल के 9वीं से 12वीं कक्षा विंग में 6 टीचर व 3 बच्चे पाॅजिटिव आए। स्कूल के 9वीं से 12वीं विंग काे 31 मार्च तक बंद कर दिया गया, जबकि 6वीं से 8वीं अभी खाेला गया है। एक टीचर ने बताया कि पहले 2 टीचर काेराेना पाॅजिटिव आए। उनकाे ताे बुखार की समस्या थी, लेकिन जाे 4 टीचर बाद में पाॅजिटिव आए, उनकाे बुखार नहीं था। सिर्फ उनका पेट खराब हुआ और उल्टी, काेल्ड की समस्या थी। रिपाेर्ट करवाई ताे वह भी पाॅजिटिव आ गए। बाद में पूरे स्टाफ ने टेस्ट करवाए। 9वीं से 12वीं विंग काे 31 मार्च तक बंद किया गया है, मगर 9वीं व 11वीं की परीक्षा डेटशीट आने से उन्हें 25 मार्च काे काेराेना रिपाेर्ट करवाकर बुलाया गया है ताकि 26 मार्च काे परीक्षा ले सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES