सतर्क रहें:काेराेना संक्रमण का नया रूप, पेट दर्द और उल्टी की समस्या वाले भी मिल रहे पाॅजिटिव
March 23, 2021
वैक्सीन का स्टाॅक खत्म:वैक्सीन खत्म, मेगा वैक्सीनेशन-डे के तहत आज नहीं लगेगी पहली डोज
March 23, 2021

मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव:जिले में टारगेट से 150 गुना अधिक लोगों को लगाई कोरोना वैक्सीन

मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव:जिले में टारगेट से 150 गुना अधिक लोगों को लगाई कोरोना वैक्सीनअब तक करीब डेढ़ लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जा चुका है
17 हजार से अधिक 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों ने लगवाया टीका
गुड़गांव में सोमवार को एक बार फिर मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव चलाया गया। जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग ने 10 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का टारगेट रखा था। लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने 150 गुना अधिक रिकॉर्ड 25005 लोगों को टीका लगाया। इनमें सबसे अधिक 60 वर्ष से अधिक के 17794 बुजुर्गों को वैक्सीन का डोज लगाया गया। मेगा वैक्सीनेशन के दौरान कुल 171 बूथ तैयार किए गए थे, जिनमें 97 प्राइवेट अस्पतालों में बनाए गए थे। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने हर सोमवार को मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव चलाने की तैयारी कर ली है।

अब तक करीब डेढ़ लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जा चुका है। जो प्रदेश में सबसे अधिक है। जिला में सोमवार को मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव के दौरान 60 वर्ष से अधिक के 17794 बुजुर्गों ने वैक्सीन लगवाई जिनमें से 14052 बुजुर्गों ने गवर्नमेंट जबकि 3742 ने प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीन का डोज लगवाया। वहीं 45 से 59 वर्ष के गंभीर बीमार 4132 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। जिनमें से 3490 ने गवर्नमेंट व 642 ने प्राइवेट अस्पतालों में टीका लगवाया। ऐसे में 25 हजार में से 21926 बुजुर्ग व बीमार लोगों ने ही वैक्सीन लगवाई। इसके अलावा 1068 हेल्थकेयर वर्कर्स, 2011 फ्रंट लाइन वर्कर्स ने वैक्सीन लगवाई। सबसे बड़ी बात ये रही कि गवर्नमेंट अस्पतालों में एक दिन में रिकॉर्ड 20022 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

24 घंटे में 121 नए पेशेंट मिले, एक्टिव केस 973 हुए

सोमवार को 121 नए मरीजों की पहचान हुई, वहीं 81 मरीज रिकवर हुए। स्वास्थ्य विभाग ने एक मौत की पुष्टि भी की। जिसके साथ ही जिले में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 361 पहुंच गया है। इससे पहले 15 मार्च को एक की मौत के साथ आंकड़ा 360 पहुंचा था। ऐसे में 1 सप्ताह बाद फिर से एक और मौत की पुष्टि हुई है। जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 60828 हो गई है। वहीं रिकवर करने वालों की संख्या 59494 है। जिले में एक्टिव मामलों में भी दिन-प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है। फरवरी में जहां आंकड़ा 200 से भी कम था वहीं अब आंकड़ा 973 तक पहुंच गया है। जिसमें से 902 मरीज होम आइसोलेशन में है। 24 घंटे में रैपिड एंटीजन से 572 और आरटीपीसीआर से 3450 के साथ ही कुल 3622 लोगों ने कोविड-19 टेस्ट करवाया। संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए विभाग अब टेस्टिंग में भी तेजी ला रहा है ताकि संक्रमित मरीजों की समय पर पहचान की जा सके और इसकी स्थिति को नियंत्रण भी कर सके। अभी 2293 लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES