चुलकाना पुल के पास रेलवे पार्क से शुरू होगी यात्रा:इस बार चुलकाना धाम यात्रा 21 की बजाय 5 किलाेमीटर की हाेगीजितने लाेग आएंगे उनकाे झंडा देकर चुलकाना धाम के लिए रवाना किया जाएगा
वृंदावन ट्रस्ट पानीपत ने इस बार चुलकाना धाम झंडा यात्रा निकालने का फैसला लिया है। हर साल जाे यात्रा 21 किलाेमीटर की हाेती थी, अबकी बार वह सिर्फ 5 किलाेमीटर की हाेगी। ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश बंसल व महासचिव हरीश बंसल ने कहा कि यात्रा चुलकाना पुल के साथ लगते रेलवे पार्क से शुरू हाेगी। इस बार भीड़ एकत्र नहीं की जाएगी। जितने लाेग आएंगे उनकाे झंडा देकर चुलकाना धाम के लिए रवाना किया जाएगा।
ट्रस्ट के संरक्षक विकास गोयल ने कहा कि यात्रा के लिए झंडे चुलकाना पुल से सुबह 5:30 से 7:00 बजे तक दिए जाएंगे। इस माैके पर नवीन गर्ग, आशीष गर्ग, दिनेश गर्ग, विशाल गुप्ता, पुनीत गर्ग, बलदेव गांधी, जोगिंद्र कुंडू, सुनील रावत, मुकेश गोयल, राहुल गुप्ता, वरुण सिंगला, प्रिंस जैन, प्रमोद मित्तल, यीशु, गौरव, संजय, हितेश जैन व रजत गर्ग आदि मौजूद रहे।