पी.एच.सी कासन के अंदर टोटल 10 कोविड वेक्सीनेशन सत्र अलग -अलग जगह पर लगायें गए
March 22, 2021
अब ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन मोड पर भी होंगी पीजी प्रथम सेमेस्टर और बीटेक की परीक्षाएं,
March 23, 2021

चरखी दादरी जिले में बिजली गिरने से एक की मौत हो गई, जबकि महिला सहित तीन श्रमिक झुलस गए

आसमान से आई आफत:बिजली गिरने से एक की मौत, 3 घायल; मौसम बदला तो काम छोड़कर टाइम बचाने को पेड़ के नीचे बैठकर खा रहे थे खानाचरखी दादरी जिले में बिजली गिरने से एक की मौत हो गई, जबकि महिला सहित तीन श्रमिक झुलस गए। सभी को गंभीर हालत में दादरी के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त ये लोग पेड़ के नीचे बैठकर खाना खा रहे थे। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद मृतक के शव को परिजनों के हवाले कर दिया है।

घटना जिले के गांव पैंतावास कलां की है। जानकारी के अनुसार किसान आजाद सिंह सोमवार दोपहर बाद अपने खेत में सरसों की हार्वेस्टिंग करवा रहा था। उसके यहां मशीन पर बिहार के दरबंगा निवासी आधा दर्जन श्रमिक काम कर रहे थे। अचानक मौसम बदला और बिजली कड़कने लग गई। सभी श्रमिक काम छोड़कर टाइम बचाने के लिए पास ही एक पड़े के नीचे बैठकर खाना खाने लग गए।

अचानक बिजली कौंधी और इससे पेड़ के नीचे बैठे श्रमिक अदगा सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसके साथ बैठे लक्ष्मण सिंह, बिमलेश और अरुण गंभीर रूप से घायल हो गए। अचानक हुए इस हादसे में बाकी श्रमिकों ने किसी तरह भागकर जान बचाई। सूचना पर सदर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को दादरी के सिविल अस्पताल पहुंचाया और घायलों को उपचार के लिए भर्ती करवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES