बॉलीवुड ब्रीफ:कंगना रनोट स्टारर ‘थलाइवी’ का ट्रेलर आज होगा रिलीज, करन जौहर की फिल्म से डेब्यू करेंगी शनाया कपूरकंगना रनोट स्टारर ‘थलाइवी’ का ट्रेलर आज रिलीज होगा। फिल्म तमिलनाडु की पूर्व सीएम दिवंगत जे. जयललिता की बायोपिक है, जिसे ए. एल विजय ने निर्देशित किया है। 23 अप्रैल को तीन भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होने जा रही इस फिल्म में जयललिता के बचपन से लेकर एक्ट्रेस बनने और फिर राजनीति में आकर तमिलनाडु की मुख्यमंत्री बनने तक की कहानी दिखाई जाएगी। फिल्म में जयललिता को फिल्मों से राजनीति में लाने वाले एमजीआर का किरदार अरविंद स्वामी निभा रहे हैं। कोरोना महामारी के चलते यह फिल्म पिछले एक साल से टलती आ रही है।एक और स्टार किड की लॉन्चिंग जुलाई में करेंगे करन जौहर
करन जौहर अपने बैनर तले एक और स्टार किड्स को लॉन्च करने जा रहे हैं। अनिल कपूर के भाई और अभिनेता संजय कपूर की बेटी शनाया ने करन की एजेंसी धर्मा कॉर्नरस्टोन ज्वॉइन कर ली है। करन ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। उन्होंने शनाया का ग्लैमरस फोटोशूट साझा करते हुए लिखा है, “DCA स्क्वाड में शनाया कपूर का स्वागत है। यह बहुत ही यादगार और एक्साइटिंग जर्नी होने वाली है, जो इस जुलाई धर्मा मूवीज के साथ उनकी पहली फिल्म के साथ शुरू होगी।” करन इससे पहले आलिया भट्ट, वरुण धवन और जान्हवी कपूर जैसे स्टार किड्स को लॉन्च कर चुके हैं।आदर जैन की फिल्म हैलो चार्ली का मजेदार ट्रेलर
करीना कपूर के भाई आदर जैन की फिल्म ‘हैलो चार्ली’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है. इस कॉमेडी फिल्म में जैकी श्रॉफ, आदर जैन, एलनाज नौरोजी और राजपाल पाल यादव के साथ-साथ अपना डेब्यू करने जा रही अभिनेत्री श्लोका पंडित, जो फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही हैं। हैलो चार्ली 9 अप्रैल को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी।
फिल्म में गोरिल्ला और भोले-भाले चार्ली (आदर जैन) के बीच की कैमिस्ट्री और उनकी मजेदार हरकतें दर्शकों को लोट-पोट कर देंगी। फिल्म का डायरेक्शन पंकज सारस्वत ने किया है जबकि एक्सेल इंटरटेनमेंट के रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर इसके प्रोड्यूसर हैं।विजय सेतुपति का मुंबईकर से बॉलीवुड डेब्यू
विजय सेतुपति यानी मक्कल सेलवन बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। फिल्म का नाम है मुंबईकर, जो 2017 में आई तमिल फिल्म मांगाराम की रीमेक है। विजय ने अपनी फिल्म का एक स्टिल सोशल मीडिया पर शेयर किया है। फर्स्ट लुक के मुताबिक फिल्म एक्शन थ्रिलर नजर आ रही है। जिसका डायरेक्शन संतोष सिवान करेंगे। विजय के अलावा फिल्म में विक्रांत मैसी, तान्या मनिक्ताला, संजय मिश्रा, रणवीर शौरी, सचिन खेडे़कर भी होंगे। फिल्म का म्यूजिक प्रशांत पिल्लै देंगे।फैट टू फिट फरदीन खान का हैंडसम लुक
प्रेम अगन से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाले एक्टर फरदीन खान लम्बे समय से बड़े पर्दे से गायब रहे हैं, हालांकि अब लगता है कि वह वापसी करने के लिए तैयार हैं। सेलिब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट आलिम हाकिम ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर फरदीन खान की लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं। जिनमें डेनिम शर्ट और एविएटर चश्मा पहने फरदीन काफी हैंडसम लग रहे हैं। पोस्ट में आलिम हाकिम ने लिखा, ”जब गुड लुक्स आ जाएं तो आपकी जॉब आसान हो जाती है। पिछले कुछ समय में हुए ट्रांसफॉर्मेशन को देखकर लगता है कि हैंडसम फरदीन खान धमाके के साथ वापस आ गए हैं।फुकरे गैंग के साथ वापसी को लेकर एक्साइटेड हैं रिचा चड्ढा
फुकरे की तीसरी इंस्टॉलमेंट और फुकरे गैंग के साथ काम करने को लेकर रिचा चड्ढा बहुत एक्साइटेड हैं। उन्होंने अपना एक्साइटमेंट सोशल मीडिया पर शेयर किया है। तीसरी फिल्म में भी रिचा के साथ पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह, अली फजल भी होंगे। 2013 में आई फुकरे ब्लॉक बस्टर थी। जबकि इसका सीक्वल 2017 में आया था।