चरखी दादरी जिले में बिजली गिरने से एक की मौत हो गई, जबकि महिला सहित तीन श्रमिक झुलस गए
March 23, 2021
होली केआसपास फिरबदलेगा मौसम अबमौसमविशेषज्ञों की माने तो अगले दो दिन हल्की बूंदाबांदी हो सकती है
March 23, 2021

अब ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन मोड पर भी होंगी पीजी प्रथम सेमेस्टर और बीटेक की परीक्षाएं,

परीक्षा:अब ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन मोड पर भी होंगी केयू पीजी प्रथम सेमेस्टर और बीटेक की परीक्षाएं, 100% पेपर हल करना होगायूनिवर्सिटी का फैसला विद्यार्थी खुद चुन सकेंगे ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड का विकल्प, चार घंटे का मिलेगा समय
केयू परीक्षा शाखा नियंत्रक डॉ. हुकम सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों को इस बार 100 प्रतिशत पेपर हल करना होगा
कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से संबंधित प्रदेशभर के कॉलेजों में पढ़ रहे पीजी प्रथम सेमेस्टर और बीटेक के विद्यार्थियों के लिए खुशी की खबर है। एक अप्रैल से शुरू होने वाली पीजी प्रथम सेमेस्टर और बीटेक की परीक्षाएं अब ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन मोड में भी होंगी। इससे पहले कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी प्रशासन ने ऑफलाइन मोड से परीक्षा करवाने का फैसला लिया था, लेकिन छात्र संगठनों की ओर से इसके विरोध में प्रदर्शन किया गया। एबीवीपी के सदस्यों ने तीन दिन पहले ही केयू कैंपस में रोष मार्च भी निकाला था।

केयू प्रशासन ने सोमवार को ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों मोड से परीक्षा करवाने की अधिसूचना जारी कर दी। केयू परीक्षा शाखा नियंत्रक डॉ. हुकम सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों को इस बार 100 प्रतिशत पेपर हल करना होगा। वहीं यूनिट सिस्टम जो स्नातक की परीक्षाओं में खत्म कर दिया था अब उसे बहाल कर दिया है। इसके लिए विद्यार्थियों को चार घंटे का समय दिया जाएगा। 100 प्रतिशत पेपर पूरा करने के चलते विद्यार्थियों को ए फॉर साइज अधिकतम 36 पेज में अपने उत्तर लिखने होंगे। वहीं जो विद्यार्थी ऑफलाइन मोड से परीक्षा देना चाहते हैं, उन्हें उत्तर पुस्तिकाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। कोरोना पीड़ित विद्यार्थी व विदेशी विद्यार्थी केवल ऑनलाइन मोड से ही परीक्षा दे पाएंगे। एबीवीपी के यूनिवर्सिटी अध्यक्ष व प्रदेश सहमंत्री परमिश चौधरी ने कहा कि छात्रों ने एकजुट होकर केयू प्रशासन से पीजी प्रथम सेमेस्टर और बीटेक की परीक्षाएं ऑनलाइन-ऑफलाइन मोड में करवाने की मांग की थी। केयू प्रशासन ने अब अधिसूचना जारी कर दी है।

छात्रों का हित पहली प्राथमिकता

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि छात्रों का हित प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। कोरोना की आशंका और छात्रों की समस्याओं का संज्ञान लेते हुए केयू प्रशासन ने ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन मोड से भी परीक्षा लेने का फैसला लिया है। अब कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से संबंधित पीजी और बीटेक के विद्यार्थी अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी विकल्प को चुनकर परीक्षा दे सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES