दो बार की वर्ल्ड चैम्पियन को हराकर तुर्की में चल रहे टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचीं
March 21, 2021
गुड़गांव को 72.73 करोड़ की 5 परियोजनाओं, व मेवात को 17 करोड़ कीदसपरियोजनाओंकी मिली सौगात
March 22, 2021

सौगात:प्रदेश में 1411 करोड़ की 163 योजनाओं का, सीएम ने किया शिलान्यास-उद्‌घाटन

सौगात:प्रदेश में 1411 करोड़ की 163 योजनाओं का, सीएम ने किया शिलान्यास-उद्‌घाटनएक साथ 80 विकास कार्यों का उद‌्घाटन और 83 का शिलान्यास
हर साल विकास को गति देने के लिए यह कार्यक्रम होता
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को प्रदेश को एक साथ 1411 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात दी। 475 करोड़ रुपए की लागत की 80 योजनाओं का उद्घाटन किया तो 935 करोड़ रुपए की 83 योजनाओं का शिलान्यास किया गया। सबसे ज्यादा 33 योजनाएं जींद को मिली हैं।

सीएम ने हरियाणा निवास से नई योजनाओं का शिलान्यास व उद्‌घाटन करते हुए कहा कि हर साल विकास को गति देने के लिए यह कार्यक्रम होता है। सीएम ने पंप हाउस से लेकर सड़क मरम्मत, स्वास्थ्य केंद्र, बिजली घर, जलघर, नहरी पुल, पार्किंग, हॉस्टल, स्कूल भवन, चिल्ली झील, पेयजल सप्लाई, खेल मैदान, रेस्ट हाउस, मारकंडा नदी पुल, मेगा फूड पार्क, स्पेशल होम, बस स्टैंड, किसान रेस्ट हाउस समेत अन्य कार्यों को हरी झंडी दी।

विपक्ष पर निशाना- पहले कमजोरों के हकों पर होती थी झपटमारी

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने क्षेत्रवाद व जिलावाद के भेदभाव को खत्म कर ‘हरियाणा एक हरियाणवी एक’ के विजन के अनुसार विकास किया है। सीएम ने कहा कि पिछली सरकारें विकास कार्यों को लेकर प्रदेश को क्षेत्र व जिलों में बांटने का कार्य करती थी, लेकिन हमने इसको बंद किया है। कमजोर तबकों के हकों पर पहले की सरकारों में जो झपटमारी होती थी, वह अब नहीं होने देंगे।

सबसे ज्यादा जींद को 33, रोहतक को 18 और सिरसा को 11 योजनाएं मिलीं

जींद को 145.73 करोड़ की 33, रोहतक को 132 करोड़ की 18, फतेहाबाद को 52.59 करोड़ की 1, सिरसा को 41.96 करोड़ की 11, नूंह को 16.55 करोड़ की 1, रेवाड़ी को 117.42 करोड़ की 8, सोनीपत को 47.58 करोड़ की 7, भिवानी को 9.88 करोड़ की, दादरी को 25.53 करोड़ की 6, कैथल में 20.84 करोड़ की 6, कुरुक्षेत्र में 43.02 करोड़ की 6, पानीपत में 59.85 करोड़ 6, करनाल को 15.72 करोड़ की 5, हिसार को 87.71 करोड़ की 5-5 योजनाएं मिली हैं। झज्जर को 332.34 करोड़ की 3, पंचकूला को 4.83 करोड़ रुपए, यमुनानगर को 19.67 करोड़ रुपए की दो-दो योजनाएं मिली हैं। महेंद्रगढ़, अम्बाला व फरीदाबाद को एक-एक योजनाएं मिली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES