रोडसेफ्टीवर्ल्ड क्रिकेटजीतगए इंडिया वाले,सचिन के चौकों ने दिल जीता युवराज-यूसुफकेजोड़ीने दिलाई जीत,
March 22, 2021
येछोरियां,छोरोंसेकोईकमहै के:पुरुषों कीक्रिकेटटीममेंतीन लड़कियां,खेलने मेंउनसेभी बेहतरराेजचिश्ती गेंदबाजी
March 22, 2021

वनडे सीरीज के लिए पुणे पहुंची टीम इंडिया:एयरपोर्ट पर विराट के साथ नजर आईं अनुष्का और वामिका

वनडे सीरीज के लिए पुणे पहुंची टीम इंडिया:एयरपोर्ट पर विराट के साथ नजर आईं अनुष्का और वामिका; हार्दिक-नताशा और चहल-धनश्री भी पुणे पहुंचे23 मार्च से शुरू हो रही वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम पुणे पहुंच चुकी है। सीरीज के सभी मैच बंद स्टेडियम में खेले जाएंगे। अहमदाबाद से पुणे के लिए निकलते वक्त भारतीय कप्तान विराट कोहली पत्नी अनुष्का और बेटी वामिका के साथ नजर आए। वहीं, युजवेंद्र चहल-धनश्री और हार्दिक पंड्या भी पत्नी नताशा स्टेनकोविक और बेटे अगस्त्य के साथ एयरपोर्ट पहुंचे थे। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।णे एयरपोर्ट पर नजर आए विराट, अनुष्का और वामिका
पुणे एयरपोर्ट पहुंचने के बाद के वायरल हो रहे इस वीडियो में विराट पिता की भूमिका निभाते दिखे। उन्होंने एक हाथ में बेटी वामिका के प्रैम और दूसरे हाथ में सामान उठा रखा था। एयरपोर्ट से बाहर निकलते वक्त अनुष्का वामिका को गोदी में एक शॉल के अंदर ढककर लाती हुई दिखीं। वहीं, विराट सामान उठा रहे थे।टेस्ट सीरीज के दौरान परिवार को रुकने की इजाजत नहीं थी
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान BCCI ने भारतीय खिलाड़ियों को उनके परिवार के साथ रुकने की इजाजत नहीं दी थी। टी-20 सीरीज के दौरान BCCI ने इसमें छूट दी थी। तीसरे टी-20 के दौरान अनुष्का और वामिका अहमदाबाद पहुंची थीं और विराट के साथ होटल हयात में रुकी थीं।

अहमदाबाद में खिलाड़ियों के कमरे के बाहर नेम प्लेट लगाया था
होटल हयात में सभी खिलाड़ियों के कमरे के बाहर विशेष नेम प्लेट लगाया गया था। इन पर खिलाड़ियों की फैमिली के सभी मेंबर्स के नाम लिखे हुए थे। भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक भी पत्नी नताशा और बेटे अगस्त्य के साथ रुके हुए थे। इसके अलावा कई अन्य खिलाड़ी भी अपने परिवार के सदस्यों के साथ होटल में ठहरे हुए थे।कमरे के अंदर बच्चों के लिए विशेष प्लेइंग जोन
अहमदाबाद के होटल में बायो-बबल में होने के चलते खिलाड़ी अपनी मर्जी से यहां से बाहर नहीं जा सकते थे। इसी बात को ध्यान में रखते हुए होटल ने विशेष व्यवस्था की थी। वहीं, कमरों के अंदर बच्चों के खेलने के लिए भी अरेंजमेंट्स किए गए थे। होटल के इन अरेंजमेंट्स की कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं।चहल-धनश्री और सूर्यकुमार-देविशा की जोड़ी भी नजर आई
अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो युजवेंद्र चहल-धनश्री और सूर्यकुमार-देविशा की जोड़ी भी अहमदाबाद में रुकी थी। इन जोड़ियों को भी पुणे एयरपोर्ट पर देखा गया। इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। दूसरा मैच 26 मार्च और तीसरा मैच 28 मार्च को खेला जाएगा। पुणे में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से दर्शकों की एंट्री बैन रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES