गुड़गांव को 72.73 करोड़ की 5 परियोजनाओं, व मेवात को 17 करोड़ कीदसपरियोजनाओंकी मिली सौगात
March 22, 2021
परियोजनाओं का शिलान्यास: फरीदाबाद में 13.84 करोड़ से बनेगा बिजली सबस्टेशन,
March 22, 2021

मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये किया विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

कार्यक्रम:हिसार को 87.71 करोड़ की 5 बड़ी परियोजनाएं मिलीं, मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये किया विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यासहिसार को 87.71 करोड़ रुपए की 5 बड़ी विकास परियोजनाओं की सौगात मिली
इस अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में इन परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेशभर में करीब 1400 करोड़ रुपये की 163 परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इनमें हिसार को भी 87.71 करोड़ रुपए की 5 बड़ी विकास परियोजनाओं की सौगात मिली। इस अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में इन परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया।

कार्यक्रम के दौरान हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, राज्यमंत्री अनूप धानक, हिसार के विधायक डॉ. कमल गुप्ता, हांसी के विधायक विनोद भयाणा, नारनौंद के विधायक रामकुमार गौतम, बरवाला के विधायक जोगीराम सिहाग, मेयर गौतम सरदाना, सी. डिप्टी मेयर अनिल मानी सहित अन्य गणमान्य नेतागण उपस्थित रहे। डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि सबका साथ-सबका विकास तथा हरियाणा एक-हरियाणवी एक के मूल मंत्र के साथ आगे बढ़ रही हरियाणा सरकार ने आज प्रदेशवासियों को विकास कार्यों की बड़ी सौगात दी है।

इन परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन

71.20 करोड़ रुपये की लागत से सातरोड में बना सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट।
3.49 करोड़ रुपये की लागत से बनभौरी में बनी पीएचसी।
3.98 करोड़ रुपये की लागत से हांसी में 33 केवी सब-स्टेशन
3.65 करोड़ रुपये की लागत से बगला रोड पर बनने वाले दुग्ध डेयरी कॉम्प्लेक्स।
5.39 करोड़ रुपये की लागत से बरवाला में एसटीपी।
ऐतिहासिक इमारतें पर्यटन स्थल के तौर पर होंगी विकसित

हरियाणा के पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्य मंत्री अनूप धानक ने कहा हरियाणा के लिए आज का दिन एक ऐतिहासिक दिन है। उन्होंने कहा कि हिसार में अंतरराष्ट्रीय स्तर का हवाई अड्डा का कार्य भी तेजी से चल रहा है। पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग द्वारा प्रदेश की ऐतिहासिक धरोहरों के रख-रखाव और र्जीणोद्धार करने की पहल की गई है। इस अवसर पर डीसी प्रियंका सोनी, एडीसी अनीश यादव, सीटीएम पुलकित मल्होत्रा, पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, पार्षद भूप सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES