फुटबॉल में रिकॉर्ड:86 साल बाद मैनचेस्टर सिटी लगातार तीसरी बार एफए कप के सेमीफाइनल में; न्यूकास्टल विदेश में 94 में से 2 मैच जीत सकीमैनचेस्टर सिटी ने लगातार तीसरी बार एफए कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। यह पिछले 86 साल बाद पहली बार ऐसा हुआ है। इससे पहले यह उपलब्धि 1931 से 1934 के बीच हासिल की गई थी। इंग्लिश क्लब सिटी ने एवेर्टन टीम को 2-0 से शिकस्त दी।
सिटी टीम की एवेर्टन क्लब के साथ क्वार्टर फाइनल में 40 साल बाद टक्कर हुई थी। पिछली बार भी सिटी ने ही जीत हासिल की थी। 1981 में एवेर्टन को 3-1 से हार झेलनी पड़ी थी।
केविन ने टूर्नामेंट का अपना दूसरा गोल दागा
मैनचेस्टर सिटी टीम के इकाय गुंडोगां ने मैच का पहला गोल 84वें मिनट में दागा। उन्होंने हेडर से यह उपलब्धि हासिल की। यह टूर्नामेंट में उनका पहला गोल रहा। केविन डि ब्रूयने ने टूर्नामेंट में अपना दूसरा गोल दागा। उन्होंने मैच के 90वें मिनट में टीम के लिए दूसरा गोल किया।
सिटी टीम ने पिछले 26 में से 25 मुकाबले जीते
इस बार एफए कप टूर्नामेंट में सिटी टीम ने कोई मैच गंवाया नहीं है। उसने 16 में से 15 मुकाबले जीते और एक मैच ड्रॉ खेला। ओवरऑल सिटी टीम ने पिछले 26 में से 25 मैच जीते हैं। इस दौरान उसने सिर्फ एक मैच गंवाया है, जिसमें मैनचेस्टर यूनाइटेड ने 2-0 से हराया था।
न्यूकास्टल की विदेशी मैदान पर 94 मैच में दूसरी जीत
इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) में शनिवार को न्यूकास्टल टीम को ब्राइटन ने अपने घर में 3-0 से शिकस्त दी। इसी के साथ EPL में न्यूकास्टल का विदेशी जमीन पर खराब दौर जारी है। उसने पिछले 94 मैच में से सिर्फ दो ही मुकाबले जीते हैं। इन दोनों ही मैच में टॉटेनहम को हराया है।
पहला मैच अक्टूबर 2014 और दूसरा मुकाबला दिसंबर 2015 में जीता था। तब से अब तक न्यूकास्टल टीम विदेशी जमीन पर कोई मैच नहीं जीत सकी।