मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये किया विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास
March 22, 2021
कई कार्यों की रखी आधारशिला: जिले में 7 परियोजनाओं पर खर्च हाेंगे 60 कराेड़, सीएम ने किया लोकार्पण
March 22, 2021

परियोजनाओं का शिलान्यास: फरीदाबाद में 13.84 करोड़ से बनेगा बिजली सबस्टेशन,

परियोजनाओं का शिलान्यास:फरीदाबाद में 13.84 करोड़ से बनेगा बिजली सबस्टेशन, पलवल के 5 गांवों में 44.37 करोड़ सीवर-पानी के लिए दिएसीएम मनोहर लाल ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रदेश में 163 परियोजनाओं का किया शिलान्यास
इन दोनों परियोजनाओं से दोनों जिलों के सेक्टरों और दर्जनों गांवों को सुविधा मिलेगी
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश स्तर पर 163 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें फरीदाबाद जिले के सेेक्टर-59 में 13.84 करोड़ की लागत से बनने वाले 66 केवीए बिजली सबस्टेशन की सौगात मिली। जबकि पलवल जिले के पांच गांवों में सीवर-पानी की पाइप लाइन डालने की घोषणा की।

इस पर 44.37 करोड़ खर्च होंगे। इन दोनों परियोजनाओं से दोनों जिलों के सेक्टरों और दर्जनों गांवों को सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री ने जून 2022 तक इन योजनाओं को तैयार करने का समय दिया है। इस बिजली घर के बनने से औद्योगिक सेक्टरों और गांवों को बिजली कटौती से राहत मिलेगी। साथ ही झाड़सेतली सब स्टेशन पर लोड भी कम होगा। सेक्टर 59 में सब स्टेशन बनाने की मांग काफी समय से की जा रही थी। फरीदाबाद में डीसी यशपाल यादव और पलवल में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा की मौजूदगी में ये सौगात मिलीं।

मुख्यमंत्री ने जून 2022 तक इन योजनाओं को तैयार करने का समय दिया है

बिजली कटाैती और ओवरलोड की समस्या खत्म हो जाएगी

हरियाणा बिजली वितरण निगम के एक्सईएन दीपक भारद्वाज के अनुसार यह परियोजना जून 2022 तक बनकर पूरी हो जाएगी। उन्होंने बताया इस स्टेशन की सप्लाई की कनेक्टिविटी 220 केवीए सब स्टेशन सेक्टर-58 फरीदाबाद व 220 केवीए सब स्टेशन बीबीएमबी बल्लभगढ़ से जोड़ी जाएगी और इस कनेक्टिविटी पर 4.5 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। कुल खर्च 13.84 करोड़ रुपए का अनुमान है। इससे इन इलाकों में बिजली कटाैती और ओवरलोड की समस्या खत्म हो जाएगी।

सब स्टेशन से इन्हें होगा फायदा

डीसी के अनुसार इस सबस्टेशन के निर्माण के बाद सेक्टर- 59, सेक्टर- 61, ट्रांसपोर्ट नगर, गांव जाजरू, गांव मलेरना में रहने वाले बिजली उपभोक्ताओं को लाभ होगा। इसके निर्माण के बाद 66 केवीए सब स्टेशन हैदराबाद इंडस्ट्री व 66 केवीए सब स्टेशन झाड़सेतली का बोझ कम होगा। उन्होंने कहा इसे बनाने की काफी समय से मांग की जा रही थी।

महाग्राम योजना में ये गांव शामिल

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के अनुसार मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पलवल के होडल विधानसभा क्षेत्र के पांच गांवों को महाग्राम योजना में शामिल कर उनमें 44 करोड़ 37 लाख रुपए से सीवर लाइन बिछाने तथा पेयजल आपूर्ति में बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। ये पांच गांव औरंगाबाद, दीघोट, भिडूकी, सौदंहद व खांबी शामिल हैं। इन गांवों में सीवरलाइन व पानी की पाइप लाइन बिछने से एक लाख से अधिक की आबादी को फायदा होगा। इन गांवों में शहरों की तर्ज पर सीवरेज लाइन बिछाने व पेयजल आपूर्ति में बढ़ोतरी के कार्य तेजी से होंगे। इस योजना के पूर्ण होने से गांवों के लोगों को शहरों जैसी सुविधाएं मिलनी शुरू होंगी। इन सभी गांवों में घर-घर तक सीवरेज व पीने के पानी के कनेक्शन दिए जाएंगे। इसके अलावा पलवल में अमृत योजना के तहत भी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES