ब्रिटेन, जर्मनी समेत यूरोप के कई देशों में लॉकडाउन के विरोध में होने लगे प्रदर्शन
March 22, 2021
ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा आबादी वाले न्यू साऊथ वेल्स राज्य में भीषण बाढ़ आ गई है
March 22, 2021

ट्रम्प सार्वजनिक जीवन और यात्राओं से दूर:न्यूयॉर्क के नजदीकी एयरपोर्ट पर धूल खा रहा बोइंग-757

ट्रम्प सार्वजनिक जीवन और यात्राओं से दूर:न्यूयॉर्क के नजदीकी एयरपोर्ट पर धूल खा रहा पूर्व US प्रेसिडेंट का बोइंग-757, इंजन के कुछ हिस्से भी गायबअमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का निजी बोइंग-757 विमान इन दिनों न्यूयॉर्क के एक नजदीकी हवाई अड्‌डे पर खड़ा धूल खा रहा है। इस विमान की खास बात ये है कि इसमें सोने का पानी चढ़ा हुआ बाथरूम है। साथ ही 24 कैरेट सोने के बक्कल्स वाले सीट बेल्ट भी हैं। यह विमान इससे पहले तक ट्रम्प के फोटो शूट, चुनाव प्रचार, विशिष्ट दौरों आदि के लिए किया जाता था।

हालांकि एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक, ट्रम्प का यह आलीशान विमान नए राष्ट्रपति जो बाइडेन के शपथ समारोह के बाद से एक बार भी नहीं उड़ा है। यह इसलिए क्योंकि तब से ही ट्रम्प सार्वजनिक जीवन और यात्राओं से दूर हैं। इसका नतीजा ये हुआ है कि ट्रम्प के विमान का एक इंजन खराब हो चुका है। उसके कुछ हिस्से गायब हैं। दूसरा इंजन भी गड़बड़ होने के करीब है।अनुमान के मुताबिक, इसकी मरम्मत और दोबारा इसे उड़ान भरने योग्य बनाने के लिए बड़ी रकम की जरूरत होगी। फिलहाल ट्रम्प इतना खर्च करने के मूड में नहीं हैं। हालांकि उनकी वर्तमान वित्तीय स्थिति को सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन कोरोना महामारी ने उनके कई बिजनेस को प्रभावित किया है।

खुले आसमान के खड़े होने से इंजन की धातु को पहुंच सकता है नुकसान
विशेषज्ञों का कहना है कि खुले आसमान के नीचे विमान के खड़े होने से इसके इंजन की धातु को नुकसान पहुंच सकता है। वहीं, ट्रम्प के कारोबार से जुड़े एक प्रतिनिधि से पूछा गया कि विमान का इस्तेमाल क्यों नहीं किया जा रहा है? इसकी मरम्मत क्यों नहीं कराई जा रही है? ट्रम्प दोबारा इसमें उड़ान भर सकते हैं या नहीं? लेकिन इस बारे में उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES