असम विधानसभा चुनाव के लिए गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपीनड्डाआजताबड़तोड़ रैलियां करेंगे
March 22, 2021
गोल्ड इम्पोर्ट:सोने के आयात में 3.3% की कमी, लेकिन इससे दाम गिरने की संभावनाएं कम
March 22, 2021

जम्मू-कश्मीर में शोपियां के मुनिहाल में सोमवार सुबह सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया

जम्मू-कश्मीर में एनकाउंटर:शोपियां में सुरक्षाबलों ने लश्कर के 4 आतंकी मार गिराए, सेना का जवान भी घायल; सर्च ऑपरेशन जारीजम्मू-कश्मीर में शोपियां के मुनिहाल में सोमवार सुबह सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया। सभी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए थे। इलाके में दो आतंकी और छिपे होने का अनुमान है। उनकी तलाश की जा रही है। ऑपरेशन में सेना का एक जवान भी घायल हुआ है।

पिछले हफ्ते शोपियां के ही रावरपोरा में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी सज्जाद अफगानी को मारा गया था। तीन दिन चले इस एनकाउंटर में सज्जाद के अलावा एक और दहशतगर्द को ढेर किया था। सज्जाद युवाओं को आतंकी संगठनों के लिए भर्ती करने में शामिल था।

दूसरा आतंकी लश्कर से जुड़ा था
पिछले रविवार को मारे गए आतंकी की पहचान लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े जहांगीर अहमद वानी के रूप में हुई थी। वह शोपियां के राख नारापोरा का रहने वाला था। जहांगीर पिछले साल सितंबर से एक्टिव था। मुठभेड़ वाली जगह से अमेरिकी कार्बाइन राइफल M4 मिली थी। इस राइफल का इस्तेमाल अमेरिकी सेना भी करती है।

सोपोर में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला किया था
इससे पहले बारामूला में शनिवार (13 मार्च) को आतंकियों ने पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला किया था। उत्तरी कश्मीर में सोपोर बस स्टैंड के पास हुए आतंकी हमले में आतंकियों का निशाना चूक गया था। हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हुए थे।

दो हफ्ते पहले तीन आतंकी मारे गए थे

11 मार्च को अनंतनाग में 18 घंटे चली मुठभेड़ में जैश के दो आतंकी ढेर किए गए थे। मारे गए आतंकियों से एके 47 राइफल, पिस्तौल, ग्रेनेड और गोलियां बरामद की गई थीं।
9 मार्च को उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में आतंकी संगठन अल-बद्र के चीफ अब्दुल गनी ख्वाजा को ढेर किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES