सौगात:प्रदेश में 1411 करोड़ की 163 योजनाओं का, सीएम ने किया शिलान्यास-उद्‌घाटन
March 22, 2021
मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये किया विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास
March 22, 2021

गुड़गांव को 72.73 करोड़ की 5 परियोजनाओं, व मेवात को 17 करोड़ कीदसपरियोजनाओंकी मिली सौगात

परियोजनाओं का उद्घाटन:गुड़गांव को 72.73 करोड़ की 5 परियोजनाओं, व मेवात को 17 करोड़ की दस परियोजनाओं की मिली सौगातमुख्यमंत्री ने चंडीगढ़ से ऑनलाइन किया इन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास
पुन्हाना में बाल भवन परियोजना के तहत उद्घाटन किया
रविवार को गुड़गांव जिला वासियों को 72.74 करोड़ रुपए की 5 परियोजनाओं की सौगात मिली है, जिनका उद्घाटन व शिलान्यास हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कोविड संक्रमण को ध्यान में रखते हुए विडियो कॉन्फ्रेंसिंग से चंडीगढ़ से ऑनलाइन प्रदेशस्तरीय समारोह के अंतर्गत किया है।

गुड़गांव की ये पांच परियोजनाएं उन सभी 1411 करोड़ रुपए की 163 परियोजनाओं का हिस्सा हैं, जिनका प्रदेश के सभी जिलों में रविवार को ऑनलाइन उद्घाटन तथा शिलान्यास मुख्यमंत्री के हाथों हुआ है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ऑनलाइन माध्यम से गुड़गांव में दो परियोजनाओं का शिलान्यास और तीन नवनिर्मित परियोजनाओं का लोकार्पण किया।

जिले के पटौदी क्षेत्र को जहां गांव मुसैदपुर में लगभग 6.63 करोड़ रुपए से तैयार नए आईटीआई भवन का तोहफा मिला, वहीं गुड़गांव के सेक्टर 10 नागरिक अस्पताल को अपग्रेड करके 100 बेड से 200 बेड का बनाने का रास्ता प्रशस्त हुआ, जिस पर 47 करोड़ रुपए से भी अधिक की लागत आएगी। इसके अलावा, मानेसर के एचएसआईआईडीसी के रिहायशी सेक्टर-1 को लगभग 11 करोड़ रुपए से बनाए गए सामुदायिक भवन की सौगात भी मिली है। मानेसर को एक और स्वर्ण जयंती पर्यावरण प्रशिक्षण संस्थान के रूप में तोहफा मिला है, जिस पर लगभग 7.50 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इस ऑनलाइन उद्घाटन तथा शिलान्यास समारोह में गुड़गांव में विधायक सुधीर सिंगला, मेयर मधु आजाद, सोहना विधायक संजय सिंह, पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता मौजूद थे।

पुन्हाना में बाल भवन परियोजना के तहत उद्घाटन किया

उधर, मेवात में मुख्यमंत्री ने लगभग 17 करोड़ रुपए की 10 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया। इसमें जिले के खंड नूंह में बनाए गए 222.08 लाख रुपए की लागत से बाल भवन, फिरोजपुर-झिरका 233.96 लाख रुपए बाल भवन, 212.12 लाख रुपए की लागत से पुन्हाना में बाल भवन परियोजना के तहत उद्घाटन किया, तथा आयुष विभाग द्वारा 30 लाख रुपए की लागत से आयुष विंग सेंटर, स्वास्थ्य विभाग का 207.27 लाख रुपए की बनी बाई पीएचसी, जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा नूंह (डीपीसी एसएस नूंह) द्वारा समग्र शिक्षा 67.58 लाख रुपए की लागत से राजकीय हाई स्कूल टपकन को उन्नयन का कार्य किया, समग्र शिक्षा 45.18 लाख रुपए की लागत से 09 अतिरिक्त क्लास रुम रा.सी.सै. स्कूल मेवली कलां, समग्र शिक्षा 50 लाख रुपए की लागत से राजकीय हाई स्कूल मांडीखेड़ा में 8 अतिरिक्त क्लास रुम, एमएसडीपी द्वारा 113.884 लाख रुपए की लागत से ब्लॉक तावडू़ में विभिन्न स्कूल में 36 एकड़ में राजकीय प्राथमिक स्कूल जीपीएस 8 एकड़ में राजकीय मिडिल स्कूल चीला 03 जीपीएस, धुलावट 04 राजकीय प्राथमिक स्कूल, 03 मौहम्मदपुर अहीर 02 मस्ती ब्रांच जीपीएस चीलावली और कुल 20 पूरे हुए काम का उद्घाटन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES