अभियान:2 दिन में मास्क न लगाने वाले 1091 लोगों के चालान, पुलिस जागरूक करने के साथ मास्क भी बांट रहीकोरोना केस बढ़ने के बावजूद बिना मास्क घरों से निकल रहे लोग
नारायणगढ़ में मास्क न पहनने वाले 161 लाेगाें के चालान किए
कोविड-19 से बचाव के लिए मास्क का प्रयोग करना जरूरी है। पुलिस टीमें मास्क न लगाने वालाें के चालान कर रही है। जिले में 2 दिन में पुलिस ने 1091 लोगों के चालान किए हैं। शनिवार को 535 और रविवार को 556 चालान किए। नारायणगढ़ उपमंडल में मास्क न लगाने वाले 161 लोगों के चालान पुलिस प्रशासन ने 2 दिन में किए और उन्हें मास्क भी उपलब्ध करवाए। एसडीएम डॉ. वैशाली शर्मा ने कहा कि लोग मास्क लगाने में बिल्कुल भी ढिलाई न बरतें तथा जब भी घर से बाहर निकलें, मास्क लगाकर निकलें, भीड़-भाड़ वाले स्थानों से दूर रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
थाना प्रबंधक शहजादपुर वीरेंद्र वालिया ने बताया कि शनिवार को बिना मास्क पहने 18 लाेगाें तथा रविवार को 40 लोगों के चालान किए गए हैं। थाना प्रबंधक नारायणगढ़ गुरमेल सिंह ने बताया कि शनिवार व रविवार को लगभग 100 लोगों के 500-500 रुपए के चालान किए हैं। जिस व्यक्ति का चालान किया है उसे 5 मास्क भी दिए गए हैं। नगर पलिका सचिव गुलशन कुमार ने बताया कि बिना मास्क वाले 3 लोगों के चालान किए हैं।