परियोजनाओं का शिलान्यास: फरीदाबाद में 13.84 करोड़ से बनेगा बिजली सबस्टेशन,
March 22, 2021
वर्ल्ड वाटर-डे:चार दशक में 21 मीटर नीचे पहुंचा वाटर लेवल, ट्यूबवेल छोड़ रेनीवेल पानी ही होगा सहारा
March 22, 2021

कई कार्यों की रखी आधारशिला: जिले में 7 परियोजनाओं पर खर्च हाेंगे 60 कराेड़, सीएम ने किया लोकार्पण

कई कार्यों की रखी आधारशिला:जिले में 7 परियोजनाओं पर खर्च हाेंगे 60 कराेड़, सीएम ने किया लोकार्पणवैसर व भालसी में स्टेडियम सहित कई कार्यों की रखी आधारशिला
सीएम ने कहा कि सरकार अंत्योदय की भावना से काम कर रही है
सीएम मनाेहर लाल ने रविवार काे वीडियाे काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश की करीब 1400 करोड़ रुपए से ऊपर की 163 विकासपरक परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इसमें 7 परियोजनाएं पानीपत की भी शामिल हैं। इन पर करीब 60 करोड़ रुपए खर्च होंगे। सीएम ने कहा कि सरकार अंत्योदय की भावना से काम कर रही है।

चरणबद्ध तरीके से आगामी समय में प्रदेश के न्यूनतम आय के एक लाख परिवारों की पहचान की जाएगी। उन परिवाराें के लिए प्रतिमाह 10 हजार रुपए मासिक आय के इंतजाम किए जाएंगे। लघु सचिवालय में वीडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से इन परियोजनाओं का शिलान्यास और उद‌्घाटन विधायक महिपाल ढांडा और विधायक प्रमोद विज ने सांकेतिक तौर पर किया।

जानिए, क्यों, नई सुविधाएं मिलेंगी

विधायक विज ने कहा कि संजय चौक से लेकर नहर तक फोर लेन का शिलान्यास किया गया है। पानीपत से डबवाली तक फोर लेन हाईवे की परियोजना से हरियाणा प्रदेश के पूर्व से पश्चिम की ओर विकास कार्यों की सौगात होगी। डीसी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि गढ़ी छाजू में 33 केबी सब स्टेशन बनने से जौरासी, गढ़ी छाजू, पावटी, करहंस इत्यादि गांव के 5400 घरेलू और 866 कृषि उपभोक्ताओं को इसका फायदा होगा। इसी तरह गांव वैसर व भालसी में खेल स्टेडियमों, सड़क के फोर लेनिंग के कार्य, बापौली, चुलकाना व राणा माजरा में जल आपूर्ति व सीवरेज से संबंधित कार्यों की आधारशिला रखी। इस मौके पर एसडीएम स्वप्रील पाटिल, नगराधीश रविंद्र मलिक, बिजली वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता जेएस नारा, जनस्वास्थ्य विभाग के अधीक्षण अभियंता शिवराज सिंह, जिला खेल अधिकारी राज यादव, डीआईओ मुकेश चावला, जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता सुनील शर्मा, सतपाल सिंह, कुलदीप सिंह, रविंद्र भाटिया व सुरेश काला माैजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES