अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस पर त्रिवेणी वृक्षारोपण – सूर्य देव नखरौला
March 22, 2021
चरखी दादरी जिले में बिजली गिरने से एक की मौत हो गई, जबकि महिला सहित तीन श्रमिक झुलस गए
March 23, 2021

पी.एच.सी कासन के अंदर टोटल 10 कोविड वेक्सीनेशन सत्र अलग -अलग जगह पर लगायें गए

कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान के तहत हरियाणा के पीएचसी कासन व मानेसर में अलग-अलग जगहों पर कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर में सोमवार को टीकाकरण किया गया, उन जगहों में से 6 गांव जिनमें कासन, मानेसर, पचगांव, खेरकीदौला, शिकोहपुर और बाघंकी है, इन गांवों के साथ-साथ एनएसजी मानेसर में चार जगह कोविड-19 टीकाकरण किया गया इन सभी टीकाकरण केंद्रों में लगभग 1791 लोगों को टीका लगाया गया, इन सभी केंद्रों का संचालन दोनों पीएचसी के डॉक्टर संदीप, डॉक्टर प्रवीण तथा उनकी टीम की निगरानी में संभव हुआ ,भाजपा मानेसर मंडल के महामंत्री व कोविड-19 टीकाकरण अभियान के संयोजक डॉ. ए के शर्मा ने सभी लोगों व कोरोनावायरस महामारी का डटकर सामना करने वाले फ्रंटलाइन वर्कर, डॉक्टर्स समाजसेवी उन सभी लोगों का सहयोग के लिए धन्यवाद किया. साथ मौजूद रहे भाजपा मानेसर मंडल के अध्यक्ष देवेंद्र यादव, मनोज, मोहित .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES