येछोरियां,छोरोंसेकोईकमहै के:पुरुषों कीक्रिकेटटीममेंतीन लड़कियां,खेलने मेंउनसेभी बेहतरराेजचिश्ती गेंदबाजी
March 22, 2021
फुटबॉल में रिकॉर्ड:86 साल बाद मैनचेस्टर सिटी लगातार तीसरी बार एफए कप के सेमीफाइनल में;
March 22, 2021

अमेरिका की टॉप-4 लीग और एनसीएए में लॉकडाउन से एक लाख करोड़ से ज्यादा का नुकसान

यूएस में लॉकडाउन के कारण खेल को नुकसान:अमेरिका की टॉप-4 लीग और एनसीएए में लॉकडाउन से एक लाख करोड़ से ज्यादा का नुकसानअमेरिका में लॉकडाउन की वजह से टॉप-4 लीग और एनसीएए बास्केटबॉल टूर्नामेंट (मार्च मेडनेस) को रेवेन्यू में करीब 1.02 लाख करोड़ का नुकसान हुआ। मेजर लीग बेसबॉल (एमएलबी) ने 2019 में 76 करोड़ कमाई की थी जबकि 2020 में यह घटकर 29 करोड़ रह गई। नेशनल हॉकी लीग (एनएचएल) की वैल्यू में 2% की गिरावट रही। एनसीएए बास्केटबॉल टूर्नामेंट तो आयोजित ही नहीं हुआ।

सबसे ज्यादा नुकसान टिकट बिक्री न होने से हुआ। इसके अलावा स्पॉन्सरशिप से जो रेवेन्यू जनरेट होता था, वह भी नहीं हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES