यूएस में लॉकडाउन के कारण खेल को नुकसान:अमेरिका की टॉप-4 लीग और एनसीएए में लॉकडाउन से एक लाख करोड़ से ज्यादा का नुकसानअमेरिका में लॉकडाउन की वजह से टॉप-4 लीग और एनसीएए बास्केटबॉल टूर्नामेंट (मार्च मेडनेस) को रेवेन्यू में करीब 1.02 लाख करोड़ का नुकसान हुआ। मेजर लीग बेसबॉल (एमएलबी) ने 2019 में 76 करोड़ कमाई की थी जबकि 2020 में यह घटकर 29 करोड़ रह गई। नेशनल हॉकी लीग (एनएचएल) की वैल्यू में 2% की गिरावट रही। एनसीएए बास्केटबॉल टूर्नामेंट तो आयोजित ही नहीं हुआ।
सबसे ज्यादा नुकसान टिकट बिक्री न होने से हुआ। इसके अलावा स्पॉन्सरशिप से जो रेवेन्यू जनरेट होता था, वह भी नहीं हुआ।