मौलिक शिक्षा विभाग की बड़ी तैयारी:हरियाणा में 25 से कम विद्यार्थियों वाले प्राइमरी और मिडल स्कूल 1 किलोमीटर के दायरे में आते दूसरे संस्थान में होंगे मर्जहरियाणा के मौलिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के उन स्कूलों को दूसरे स्कूलों में विलय करने की दिशा में कार्रवाई की जा रही है। इस फैसले के मुताबिक जिन स्कूलों में 25 से कम विद्यार्थी हैं, उन्हें दूसरे में मर्ज कर दिया जाएगा। इन स्कूलों की पूरी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए मौलिक शिक्षा विभाग महानिदेशक ने प्रदेशभर के सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को सूचना प्रेषित करने के निर्देश जारी किए हैं। मौजूदा स्थिति में प्रदेश में पहली से 8वीं कक्षा तक के 1057 स्कूल हैं, जो मौलिक शिक्षा विभाग के फैसले की जद में आने वाले हैं। इनमें से 743 प्राइमरी स्कूल हैं, वहीं 314 मिडल स्कूल हैं।
महानिदेशक द्वारा जारी पत्र क्रमांक 2/ 26-2019 GS(1) में प्रदेश के सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि उनके जिले में 25 से कम विद्यार्थियों वाले राजकीय प्राथमिक और राजकीय माध्यमिक विद्यालयों की जानकारी दी जाए, ताकि इन स्कूलों को एक किलोमीटर के दायरे में स्थित दूसरे राजकीय स्कूल में विलय किया जा सके। जानकारी देने के लिए जहां अलग से प्रोफार्मा तैयार न किए जाने बारे कहा गया है, वहीं निर्देश दिए गए है कि इसकी जानकारी निदेशालय द्वारा प्रेषित की गई सूची के रिक्त कॉलम को ही भर दी जानी है। जानकारी देने के लिए न केवल Email भी दी गई है, बल्कि इस कार्य को प्राथमिकता देने बारे भी कहा गया है। निदेशालय के निर्देश के बाद विभिन्न जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी पूरी सजगता से काम को पूरा करने में लग गए हैं। चूंकि यह जानकारी तीन दिन के अंदर ही दी जानी थी, इसलिए स्कूलों द्वारा विभागीय निर्देश को ध्यान में रखते उन स्कूलों बारे बताया गया, जहां विद्यार्थियों की संख्या 25 से कम है। हालांकि यह अलग बात है कि सरकार के इस फैसले का विधानसभा से लेकर सड़क तक विरोध हो रहा है।