कक्षाओं की डेटशीट जारी:हरियाणा बोर्ड की 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं 26 मार्च से, ऑफलाइन देंगे
March 21, 2021
भाव में बनी तेजी:खुली बोली पर समर्थन मूल्य से, 750 प्रति क्विंंटल अधिक भाव में बिक रही सरसों
March 21, 2021

सिरसा में दर्दनाक हादसा:पंजाब में रिश्तेदार से मिलकर लौट रहे दंपति की बाइक की कार से हुई टक्कर,

सिरसा में दर्दनाक हादसा:पंजाब में रिश्तेदार से मिलकर लौट रहे दंपति की बाइक की कार से हुई टक्कर, दोनों की मौतसिरसा जिले के गांव चकेरियां में मोटरसाइकल और कार की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। घटना शनिवार देर रात उस वक्त घटी, जब ओढ़ा का एक दंपति बाइक पर पंजाब में अपने एक रिश्तेदार से मिलकर वापस लौट रहा था। रास्ते में कार से टक्कर के बाद दोनों घायल हो गए। गंभीर हालत में अस्प्ताल पहुंचाया गया तो वहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतकों की पहचान ओढां के दर्शन सिंह और उसकी पत्नी के रूप में हुई है। पुलिस को दिए बयान में मृतक दर्शन सिंह के भाई जसपाल सिंह ने बताया कि उसका भाई और भाभी पंजाब में अपने एक रिश्तेदार से मिलने गए थे। वहां से घर वापस लौट रहे थे तो रास्ते में कालांवाली के पास चकेरियां गांव में उनकी मोटरसाइकल की कार के साथ टक्कर हो गई। हादसे में दोनों को गंभीर चोटें आई। दोनों को ओढां के सरकारी अस्पताल लाया गया।

अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर्स ने दर्शन सिंह को मृत घोषित कर दिया, वहीं उसकी पत्नी को सिरसा रेफर कर दिया। इसके बाद जब उसे सिरसा ले जाया जा रहा था तो रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया। सूचना के बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सिरसा के नागरिक अस्पताल भिजवाया। वहीं कार के चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES