सीनियर नेशनल चैंपियनशिप:वर्ल्ड यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई करने वाले देश के पहले पोल वॉल्टर बने प्रशांत सिंंह कन्हैयापटियाला में संपन्न सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में कन्हैया ने 5.10 मीटर छलांग लगाई, चीन में होगा वर्ल्ड विश्वविद्यालय गेम
2020 में कोरोना का प्रभाव प्रेक्टिस पर प्रभाव दिखाई दिया
प्रशांत सिंह कन्हैया वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम के लिए क्वालिफाई करने वाला देश का पहला पोल वॉल्टर बन गया। पटियाला में संपन्न सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में कन्हैया ने 5.10 मीटर छलांग लगाई। वर्ल्ड विश्वविद्यालय गेम अगस्त माह में चीन में होंगे। कन्हैया वर्ल्ड विश्वविद्यालय गेम व 2024 में होने वाले ओलंपिक के लिए साईं मैदान पर हर रोज छह घंटे तैयारी कर रहा हैं।
भिवानी का नाम अब बाक्सिंग के साथ साथ पोल वॉल्टर से भी जुड़ गया है। कन्हैया के कोच देवेंद्र सिंह ने बताया कि 19 मार्च को पटियाला में संपन्न सीनियर राष्ट्रीय विश्वविद्यालय चैंपियनशिप में पोल वॉल्टर स्पर्धा में कन्हैया ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर वर्ल्ड विश्वविद्यालय गेम के लिए क्वालिफाई कर लिया। ओलंपिक खेलों से पहले प्रशांत के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि प्रशांत में वह सभी खूबियां हैं जो एक ओलंपिक प्रतिभागी में होनी चाहिए। प्रशांत ओलंपिक में देश को जरूर पदक दिलाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रशांत देश का पहला ऐसा पोल वाल्टर है जिसने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम के लिए क्वालिफाई किया है। गौरतलब है कि 2019 में गुंटूर में संपन्न अंडर 20 राष्ट्रीय पोल वाल्ट चैंपियनशिप में 5.5 मीटर की छलांग लगाकर 33 साल पुराना रिकार्ड तोड़ा था। पांच मीटर का रिकार्ड विजयपाल सिंह के नाम था। प्रशांत के अगले निशाने पर अब तमिलनाडु के शिवा का 5.23 मीटर सीनियर राष्ट्रीय रिकार्ड है जो कि वे अगले कुछ माह तोड़ देने का दावा करते हैं। प्रशांत ने भास्कर को बताया कि अब उनका मुख्य लक्ष्य वर्ल्ड विश्वविद्यालय गेम के साथ साथ राष्ट्रीय रिकार्ड है। 2020 में कोरोना का प्रभाव प्रेक्टिस पर प्रभाव दिखाई दिया। साधारण परिवार से है प्रशांत 19 वर्षीय प्रशांत भिवानी की महाबीर घाटी निवासी राकेश का बड़ा पुत्र है। उसके पिता किसान है व माता सुमनलता गृहिणी हैं। प्रशांत का एक छाेटा भाई भी है।
ये हैं प्रशांत की अब तक की उपलब्धियां
2018 में गुंटूर में जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में प्रशांत ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
2019 में गुंटूर में अंडर 20 में नेशनल गेम में फिर स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
2020 में गुवाहाटी में संपन्न खेलो इंडिया प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया।