मुश्किल में रामू:वर्करों का 1.25 करोड़ बकाया ना देने पर रामगोपाल वर्मा की फिल्म ‘डी-कंपनी’ की रिलीज टली, FWICE ने UFO को लिखा था फिल्म की रिलीज रोकने के लिए पत्रनिर्देशक राम गोपाल वर्मा की 26 मार्च को रिलीज होने वाली फ़िल्म डी-कंपनी का प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया है। इस फ़िल्म का प्रदर्शन रोकने के लिए 18 मार्च को फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉयज (एफडब्लूआइसीई) के पदाधिकारियों ने यूएफओ मूवीज इंडिया लिमिटेड को एक पत्र लिखा था।
रामू पर वर्करों का पैसा बकाया
एफडब्लूआइसीई के प्रेसिडेंट बीएन तिवारी,जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे ,ट्रेजरार गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव तथा चीफ एडवाइजर अशोक पंडित एवं शरद सेलार ने संयुक्त रूप से यूएफओ मूवीज इंडिया लिमिटेड से निवेदन किया था कि रामगोपाल वर्मा ने अपने प्रोडक्शन हाउस कंपनी के तहत कई फिल्मों का निर्माण किया है। उनके खिलाफ़ कई टेक्नीशियनों और वर्करों तथा कलाकारों ने अपने-अपने पैसे के बकाए की शिकायत की है। उनपर टेक्नीशियनों और वर्करों तथा कलाकारों का लगभग 1.25 करोड़ रुपये बकाया है इसलिए जब तक राम गोपाल वर्मा गरीब टेक्नीशियनों और वर्करों का पैसा नहीं देते उनकी फिल्म ‘डी-कंपनी’ का प्रदर्शन रोक दिया जाए।
फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉयज ने रामगोपाल वर्मा के साथ असहयोग करने का फैसला भी लिया है। इससे सिने कर्मचारियों की 32 यूनियनों से जुड़े एफडब्लूआइसीई के लोग रामगोपाल वर्मा के साथ भविष्य में काम नहीं करेंगे। फेडरेशन के प्रेसिडेंट बीएन तिवारी, जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे और ट्रेजरार गंगेश्वर लाल श्रीवास्तव के मुताबिक, इससे पहले रामगोपाल वर्मा को एक लीगल नोटिस भी भेजा गया था। हालांकि, रामगोपाल वर्मा की ओर से इस नोटिस पर कोई जवाब नहीं दिया गया था।
रामगोपाल वर्मा ने नहीं दे रहे बकाया
फेडरेशन के मुताबिक, रामगोपाल वर्मा को सितंबर 2017 में भी एक लेटर भेजा गया था। इसमें बताया गया था कि टेक्नीशियंस की पेमेंट बाकी है, जिसे क्लियर किया जाना है। इस नोटिस के बाद भी फेडरेशन की ओर से लगातार कई पत्र रामगोपाल वर्मा को भेजे गए थे। रामगोपाल वर्मा ने लेटर्स मिलने की बात से ही इनकार कर दिया। यही नहीं फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉयज ने रामगोपाल वर्मा पर कोरोना काल में भी शूटिंग जारी रखने का आरोप लगाया है।
फेडरेशन के पदाधिकारियों ने कहा कि रामगोपाल वर्मा के गोवा में शूटिंग करने की जानकारी मिलने के बाद पिछले दिनों वहां के मुख्यमंत्री को भी इस संबंध में पत्र लिखा गया था। हम चाहते हैं कि गरीब टेक्नीशियंस, आर्टिस्ट्स और वर्कर्स को उनका मेहनताना मिल जाए। लेकिन रामगोपाल वर्मा ने हमारी मांगों को अनसुना कर दिया।
एफडब्लूआइसीई के प्रेसिडेंट बीएन तिवारी,जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे और ट्रेजरार गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव ने कहा कि इस संबंध में हमने इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन और प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया को भी जानकारी दी है। इसके अलावा कुछ और यूनियंस को भी इस असहयोग के बारे में बताया गया है।
रामगोपाल वर्मा को सत्या, कंपनी, आग, रंगीला, सरकार, वीरप्पन, भूत और 26/11 जैसी फिल्मों के डायरेक्शन के लिए जाना जाता है। उधर राम गोपाल वर्मा ने 19 मार्च को ट्वीट कर बताया है कि कोविड -19 की वजह से उन्होंने अपनी फिल्म डी -कंपनी का प्रदर्शन टाल दिया है।