वनडे से पहले लग सकता है इंग्लैंड को झटका:जोफ्रा आर्चर एल्बो इंजरी के कारण सीरीज से हो सकते हैं बाहर, IPL में भी खेलने की संभावना कमभारत और इंग्लैंड के बीच 23 मार्च से पुणे में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। सीरीज से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लग सकता है। टीम के स्ट्राइक बॉलर जोफ्रा आर्चर एल्बो इंजरी के कारण सीरीज से बाहर हो सकते हैं। इंग्लिश कप्तान इयोन मोर्गन ने इसकी पुष्टि की। इसके अलावा आर्चर IPL के 14वें सीजन में भी खेलने की संभावना बेहद कम है।
टेस्ट सीरीज के दौरान आर्चर के एल्बो में चोट लगी
मोर्गन ने कहा कि मैं इस बारे में कुछ भी पुख्ता नहीं कह सकता। हम रविवार तक इंतजार करेंगे और देखेंगे कि जोफ्रा की स्थिति में क्या सुधार हुआ है। 25 साल के इंग्लिश तेज गेंदबाज को टेस्ट सीरीज के दौरान ही एल्बो में चोट लगी थी। वे भारत के खिलाफ अहमदाबाद में आखिरी टेस्ट नहीं खेले थे।
आर्चर की हालत गंभीर, उन्हें इलाज की जरूरत
मोर्गन ने कहा कि उनकी चोट गंभीर थी, जो कि अब और भी बुरी हालत में है। उन्हें इलाज की जरूरत है। हमारे ज्यादातर गेंदबाज चोट से जूझ रहे हैं। पर जोफ्रा की हालत ज्यादा गंभीर है। गेंदबाजों का जॉब सबसे कठिन होता है। कोई भी ऐसा गेंदबाज नहीं, जो दर्द से नहीं जूझ रहा हो।
बिजी शेड्यूल को लेकर आर्चर को मिल सकता आराम
आर्चर ने टी-20 सीरीज में वापसी की और चौथे मैच में 33 रन देकर 4 विकेट लिए। यह उनका टी-20 इंटरनेशनल में बेस्ट बॉलिंग परफॉर्मेंस भी है। टी-20 वर्ल्ड कप से इंग्लैंड को अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी खेलनी है। आगामी बिजी शेड्यूल को देखते हुए उन्हें कुछ दिनों का आराम दिया जा सकता है।
9 अप्रैल से शुरू हो रहा है IPL का 14वां सीजन
9 अप्रैल से IPL के 14वें सीजन की शुरुआत हो रही है। आर्चर राजस्थान रॉयल्स से खेलते हैं। उन्हें 2020 में मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर के खिताब से नवाजा गया था। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने 2 मैच में 4 विकेट लिए। जबकि, टी-20 सीरीज के 5 मैच में 7 विकेट लेकर दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।