एक्ट्रेस ने कहा- पैसों के लिए किया था ‘बिग बॉस 9’, मेकर्स ने 49 दिन के लिए 2.25 करोड़ रुपए दिए थे
March 21, 2021
500करोड़ रु.का पवेलियन,पूरे भारत का दर्शन; 75% काम पूरा, जुलाई में पूरी तरह बनकर तैयार होगा
March 21, 2021

योगा क्लास के बाहर नजर आईं मलाइका अरोड़ा,श्रुति हासन,अनन्या पांडे और दीया मिर्जा भी

स्पॉटेड:योगा क्लास के बाहर नजर आईं मलाइका अरोड़ा, श्रुति हासन, अनन्या पांडे और दीया मिर्जा भी मुंबई में हुई स्पॉटमुंबई में पपराजी द्वारा बॉलीवुड डीवाज को क्लिक किया गया। रकुल प्रीत को एक योगा क्लास के बाहर स्पॉट किया गया और इससे हमें उनके टोंड शरीर का राज मालूम पड़ा। वहीं मलाइका अरोड़ा को भी एक योगा क्लास के बाहर स्पॉट किया गया। फिटनेस की बात करें तो उनका नाम सबसे ऊपर रहता है। हम मलाइका को फिटनेस फ्रीक कह सकते हैं क्योंकि वे अपने वर्कआउट शेड्यूल के लिए बहुत गंभीर रहती हैं। श्रुति हासन को भी बांद्रा में फूडहॉल के बाहर पपराजी ने क्लिक किया। वह लेपर्ड प्रिंट की मिनी स्कर्ट और एक ब्लैक टाई अप टॉप में बहुत खूबसूरत लग रही थीं।

अनन्या नजर आईं धर्मा प्रोडक्शन के ऑफिज के बाहर

यह बॉलीवुड डीवाज मुंबई में स्पॉट हुईं। एक्ट्रेस अनन्या पांडे को खार में धर्मा प्रोडक्शन के ऑफिज के बाहर पपराजी द्वारा देखा गया। वो वहां एक ब्लैक ड्रेस और वाइट शूज में नजर आईं। वहीं एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​​के बांद्रा वाले घर के बाहर नजर आईं। उन्होंने पापराजी को पोज भी दिया। दीया मिर्जा को भी एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। मौनी रॉय को टी-सीरीज ऑफिज के बाहर फोटोग्राफर्स ने क्लिक किया। वहां उन्होंने एक पिनस्ट्राइप बॉडीकॉन ड्रेस पहनी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES