वनडे से पहले लग सकता है इंग्लैंड को झटका:जोफ्रा आर्चर एल्बो इंजरी के कारणसीरीज से हो सकते हैं बाहर
March 21, 2021
ATP वर्ल्ड रैंकिंग पर विवाद:जर्मन टेनिस के वाइस प्रेसिडेंट ने कहा- सिर्फ बिग-4के लिए ही होती है रैंकिंग
March 21, 2021

यशस्विनी देसवाल ने भारत को दिलाया पहला गोल्ड,10मी एयर पिस्टल में मनुभाकर ने जीता सिल्वर;

शूटिंग वर्ल्डकप:यशस्विनी देसवाल ने भारत को दिलाया पहला गोल्ड, 10मी एयर पिस्टल में मनु भाकर ने जीता सिल्वर; दिव्यांश को 10मी एयर रायफल में ब्रॉन्जदिल्ली में शुक्रवार से शुरु हुई ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप में यशस्विनी देसवाल ने भारत के लिए पहला गोल्ड अपने नाम किया। उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल वुमन्स इवेंट में मनु भाकर को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। मनु को सिल्वर से संतोष करना पड़ा। वहीं, 18 साल के दिव्यांश सिंह ने 10 मीटर एयर रायफल मेन्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता।

10मी पिस्टल में टॉप-4 में भारत की 3 महिला शूटर्स रहीं
यशस्विनी ने 238.8 पॉइंट के साथ पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं, मनु 236.7 पॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर रहीं। बेलारूस की चका विक्टोरिया 215.9 पॉइंट के साथ ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। 10मी एयर पिस्टल वुमन्स में भारत की परमानंथ 193.5 पॉइंट के साथ चौथे नंबर पर रहीं।”फाइनल में मेरा मुकाबला मनु से नहीं खुद से था”
मेडल जीतने के बाद यशस्विनी ने कहा कि ओलिंपिक से पहले यह सबसे बड़ी प्रतियोगिता थी, इसलिए उन्होंने अपना पूरा फोकस इस पर दिया। तीन भारतीय महिला शूटरों के फाइनल में पहुंचने से भी काफी खुश थीं। उन्होंने कहा कि इवेंट में उनका कॉम्पिटिशन खुद से था।

यशस्विनी ने भारत माता की जय के नारे लगाए
यशस्विनी ने कहा कि मनु भाकर के फाइनल में होने से उनके ऊपर मानसिक दबाव नहीं था। उन्होंने कहा कि जो अपने आप को जीत लेगा, वह दुनिया को जीत लेगा। यशस्विनी ने कहा कि मैंने कोरोना के बाद अपने तकनीक पर ज्यादा फोकस किया। उन्होंने मेडल सेरेमनी में भारत माता की जय के नारे लगाए।

यशस्विनी, मनु ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुकीं
यशस्विनी ने इससे पहले 2019 में रियो डी जेनेरियो में हुए ISSF वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीतकर टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई किया था। 10मी एयर पिस्टल में पहली बार भारत ने चारों कोटा हासिल किया। वुमन्स में यशस्विनी के अलावा मनु और मेन्स में सौरभ चौधरी और अभिषेक वर्मा भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।”एक साल बाद किसी इवेंट में मेडल जीतकर खुश हूं”
दिव्यांश ने मेडल जीतने के बाद कहा कि वे काफी खुश हैं। कोरोना की वजह से पिछले एक साल से किसी प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका नहीं मिला। उन्होंने कहा कि मैं फाइनल में काफी नर्वस हो गया था। ऐसे में पीछे बैठे अपने कोच से इशारों में बात की और उन्होंने मुझे मोटिवेट किया। इसके बाद ही मैं मेडल जीतने में सफल हुआ।

अंजुम और अर्जुन बबूता पांचवें स्थान पर रहे
शुक्रवार को 10 मीटर एयर रायफल के हुए क्वॉलिफिकेशन राउंड में ओलंपिक का कोटा हासिल कर चुकीं निशानेबाज अंजुम मौदगिल और अर्जुन बबूता ने भी फाइनल के लिये क्वालीफाई किया था। पर अर्जुन फाइनल में निशाना चूक गए और पांचवें स्थान पर रहे। वहीं, अंजुम को भी महिला 10 मीटर एयर रायफल में पांचवें स्थान से संतोष करना पड़ा।सौरव को सिल्वर और अभिषेक ने जीता ब्रॉन्ज
10 मीटर एयर पिस्टल मेन्स में सौरव चौधरी ने सिल्वर मेडल और अभिषेक वर्मा ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। वहीं, ईरान के जावेद फरुगी ने गोल्ड मेडल जीता। फरुगी ने गोल्ड पर निशाना साधने के बाद धरती को चूम कर अभिवादन किया।

वर्ल्ड कप में 53 देशों के 297 शूटर भाग ले रहे हैं
शुक्रवार से शुरू हुए ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप इवेंट में 53 देशों के 297 शूटर भाग ले रहे हैं। अमेरिका, कोरिया, UAE और पाकिस्तान सहित कई देशों के शूटर दिल्ली में बायो-बबल में हैं। वहीं, जापान, चीन, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, मलेशिया और कुवैत के शूटर शामिल नहीं हुए हैं। चीन ने कहा है कि कोरोना के कारण वह अपने शूटर्स को भारत नहीं भेज सकता। पाकिस्तान के एक शूटर उस्मान चंद स्कीट इवेंट में भाग लेंगे।ISSF शूटिंग वर्ल्डकप में भारत के 57 शूटर भाग ले रहे
ISSF शूटिंग वर्ल्डकप में भारत के 57 शूटर भाग ले रहे हैं। इसमें ओलिंपिक कोटा हासिल करने वाले 15 शूटर भी शामिल हैं। भारतीय टीम में मनु भाकर, सौरभ चौधरी, संजीव राजूपत समेत देश के टॉप शूटर्स को जगह दी गई है। इनको ओलिंपिक से पहले अपनी तैयारी को परखने का अच्छा मौका मिला है। टीम में शामिल सीनियर शूटर तेजस्विनी सावंत और संजीव राजपूत ने कहा कि भारतीय शूटर्स की तैयारी अच्छी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES