मंत्री बोले:वैक्सीन का अधिक से अधिक प्रचार करें, ताकि लोग बिना भय के इसे लगवाने अस्पताल आएंसमाजसेवी संस्थाओं जनप्रतिनिधियों को वैश्विक महामारी कोविड-19 के बचाव की वैक्सीन लगाएं
केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने शनिवार को शनिवार को जिले के विभिन्न कोविड-19 सेंटरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी के बचाव का वैक्सीन 60 साल से अधिक आयु उम्र के बुजुर्गों और फ्रंट लाइन में कार्य करने वाले कर्मचारियों, अधिकारियों और समाज सेवकों को कोविड-19 के बचाव के लिए नि:शुल्क में लगाया जा रहा है।
उन्होंने शनिवार को सामुदायिक चिकित्सा केंद्र खेड़ीकलां, सामुदायिक चिकित्सा केंद्र तिगांव, एफआरयू द्वितीय सेक्टर-3, नागरिक अस्पताल एवं एम्स द्वारा संचालित व्यापक ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा केंद्र बल्लभगढ़, नागरिक अस्पताल, बीके अस्पताल फरीदाबाद तथा ईएसआई मेडिकल कॉलेज फरीदाबाद में जाकर वहां संचालित किए जा रहे वैश्विक महामारी के बचाव के लिए को कोविड-19 सेंटरों और ऑब्जर्वेशन होम का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे सरकार की हिदायत अनुसार बुजुर्गों, फ्रंट लाइन पर कार्य करने वाले कर्मचारियों, अधिकारियों व समाजसेवी संस्थाओं जनप्रतिनिधियों को वैश्विक महामारी कोविड-19 के बचाव की वैक्सीन लगाएं।
उन्होंने कहा लोगों में अधिक से अधिक प्रचार करें ताकि लोग बिना भय के निर्बाध रूप से वैक्सीन लगवाने अस्पतालों में आएं और अन्य लोगों को भी इसके बारे प्रेरित करें। केंद्रीय राज्यमंत्री ने बीके नागरिक अस्पताल, सामुदायिक चिकित्सा केंद्र, प्रथम रेफरल इकाई बल्लभगढ़ सेक्टर-3, नागरिक अस्पताल बल्लभगढ़’ ईएसआई मेडिकल कॉलेज फरीदाबाद में दवा के स्टाक के बारे में डाक्टरों से अलग-अलग जानकारी ली। डाक्टरों ने बताया कि बल्लभगढ़ नागरिक हॉस्पिटल तथा बीके में रोज लगभग 200 से 600 तक की ओपीडी कोविड-19 के बचाव के लिए वैक्सीन लगाने की हो रही है।