रानी का 43 वां बर्थडे:शादीशुदा होते हुए भी रानी मुखर्जी के करीब आने लगे थे आदित्य चोपड़ा,
March 21, 2021
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन:पहले दिन ‘रूही’ से ज्यादा नहीं कमा पाई जॉन अब्राहम की ‘मुंबई सागा’
March 21, 2021

बॉलीवुड ब्रीफ:कंगना रनोट के बर्थडे पर रिलीज किया जाएगा ‘थलाइवी’ का ट्रेलर,

बॉलीवुड ब्रीफ:कंगना रनोट के बर्थडे पर रिलीज किया जाएगा ‘थलाइवी’ का ट्रेलर, जान्हवी कपूर स्टारर ‘गुड लक जैरी’ और आयुष्मान खुराना की ‘अनेक’ की शूटिंग हुई पूरीकंगना रनोट स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘थलाइवी’ को लेकर एक खबर सामने आ रही है। मेकर्स कंगना रनोट के बर्थडे के मौके पर 23 मार्च को ‘थलाइवी’ का ट्रेलर चेन्नई और मुंबई में लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स तमिल नाडु में ट्रेलर लॉन्च और प्रेस कॉन्फ्रेंस की तैयारियों में जुटे हैं। लॉन्च में कंगना, अरविंद स्वामी, प्रोड्यूसर विष्णु इंदूरी और शैलेश आर सिंह भी मौजूद रहेंगे। इसके बाद मुंबई में भी यह इवेंट होगा। मुंबई लॉन्च में फिल्म में स्वर्गीय एमजी रामचंद्रन का रोल प्ले करने वाले अरविंद स्वामी शामिल नहीं होंगे। फिल्म में कंगना तमिल नाडु की पूर्व CM जयललिता के किरदार में नजर आएंगी। ए.एल विजय के निर्देशन में बनी ‘थलाइवी’ 23 अप्रैल को सिनेमाघरों हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु में भी रिलीज की जाएगी।

जान्हवी कपूर स्टारर ‘गुड लक जैरी’ की शूटिंग हुई पूरी
एक्ट्रेस जान्हवी कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘गुड लक जैरी’ की शूटिंग पूरी हो गई है। इस बात की जानकारी जान्हवी ने खुद सोशल मीडिया पर फिल्म की टीम के साथ की कुछ फोटोज शेयर कर दी है। सिद्धार्थ सेनगुप्ता के निर्देशन में बनी इस फिल्म की शूटिंग पंजाब में हो रही थी। जान्हवी ने फोटो शेयर कर लिखा, मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई है। इस दौरान कई चीजें हुई हैं। मैंने शूटिंग के दौरान कई नई चीजें सीखी हैं। लेकिन, इन सब के अलावा मुझे सेट पर आना बहुत अच्छा लगता था। इन सभी चेहरों को देखने, उन्हें परेशान करना, उनके साथ हंसना, बिना थके और एकजुट होकर कुछ ऐसा बनाने के लिए उत्साहित थे, जो हम सभी के लिए रोमांचक है। मुझे आप सभी की याद आएगी और हर एक चीज के लिए धन्यवाद।”
सोनू सूद को स्‍पाइसजेट का खास ट्रिब्‍यूट, जहाज पर लगाई एक्टर की फोटो
लॉकडाउन में कई लोगों की मदद कर मसीहा बने एक्टर सोनू सूद का एयरलाइंस स्‍पाइसजेट ने स्‍पेशल तरीके से आभार जताया है। दरअसल, स्‍पाइसजेट ने अपने जहाज पर सोनू और अन्‍य लोगों की फोटो लगाई है। इसके जरिए यह दिखाने की कोशिश की गई है कि कैसे मुश्‍किल समय में सोनू लोगों के रक्षक बने। इसके साथ ही प्‍लेन पर मेसेज लिखा है, ‘ए सैल्यूट टू द सेवीयर सोनू सूद।’ इस फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर कर सोनू सूद ने लिखा, ‘इसने मुझे अनारक्षित टिकट पर पंजाब के मोगा से मुंबई की यात्रा की याद दिला दी। आज अपने पेरेंट्स को और भी मिस कर रहा हूं।’ फैंस इस फोटो पर कमेंट कर सोनू की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘सोनू सर, आप महान हैं। मैं आपको भारत के अगले प्रधानमंत्री के तौर पर देखना चाहता हूं।’ एक दूसरे शख्‍स ने लिखा, ‘पैसा कोई कब्र में लेकर नहीं जाता, यह तो पता था। लेकिन पैसों का सही यूज कहां होता है, यह आपसे सीखा है।’आयुष्मान खुराना की ‘अनेक’ की शूटिंग पूरी
आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म ‘अनेक’ की शूटिंग पूरी हो गई है। इस बात की जानकारी आयुष्मान ने खुद सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर कर दी है। अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी इस फिल्म की शूटिंग नॉर्थ ईस्ट में हो रही थी। आयुष्मान ने फोटो शेयर कर लिखा, इट्स ए रैप अप, ‘अनेक’ मेरे लिए बहुत स्पेशल है। इट्स फुल ऑफ सरप्राइज और एक अनटच्ड सब्जेक्ट है। एक बहुत ही महत्वपूर्ण नए युग का सिनेमा। शूटिंग के आखिरी दिन मैं भावुक क्यों हो जाती हूं? क्योंकि मुझे फिर से वह किरदार निभाने के लिए कभी नहीं मिलेगा। मुझे जोशुआ का किरदार निभाना हमेशा याद रहेगा। मुझे नॉर्थ ईस्ट की याद आएगी। 1. फिल्म में मेरा आखिरी शॉट। 2. मास्टर क्राफ्ट्समैन अनुभव सिन्हा सर के साथ। 3. मेरी शानदार टीम मोहम्मद जावेद, सुदामा, रविंदर नोटा और संजय। 4. आखिरी बार जब मैंने फिल्म में अपनी स्टेशनरी का इस्तेमाल किया था।”‘ए थर्सडे’ में पुलिस की भूमिका में दिखेंगी नेहा धूपिया, फर्स्ट लुक आया सामने
RSVP मूवीज ने ब्लू मंकी फिल्म्स के साथ अपनी अपकमिंग डायरेक्ट-टू-डिजिटल थ्रिलर फिल्म ‘ए थर्सडे’ से नेहा धूपिया का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया है। बेहजाद खंबाटा द्वारा निर्देशित और लिखित यह फिल्म गुरुवार को होने वाली अकल्पनीय घटनाओं पर आधारित है। RSVP मूवीज ने अपने सोशल मीडिया पर नेहा का लुक साझा करते हुए लिखा, ‘शहर में एक नई कॉप आई है, एसीपी अल्वारेज के किरदार में नेहा धूपिया, चलिए इंवेस्टिगेशन शुरू करते हैं।’ इस फिल्म में नेहा धूपिया एसीपी अल्वारेज नामक एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रही हैं। बात नेहा के लुक की करें तो पैंट, शर्ट और ब्लेजर में अपने किरदार के लिए एकदम परफेक्ट दिख रही हैं, नेहा ने अपने किरदार को रोल की हुई स्लीव्स, एविएटर्स और ऊपर बंधे बालो के साथ अपना लुक पूरा किया है। इस फिल्म में नेहा धूपिया, और यामी गौतम के साथ डिंपल कपाड़िया, अतुल कुलकर्णी, माया सराओ जैसे कई सितारे भी नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES