सिद्ध शिरोमणि बाबा मस्तनाथ सालाना मेला:अस्थल बोहर मठ में आज से तीन दिन तक देश-विदेश से जुटेंगे योगीजन और श्रद्धालुकोविड टीकाकरण के लिए मेले में शिविर का विशेष प्रबंध किया गया
भक्तों के लिए देसी घी से बनाई बालूशाही, लड्डू, जलेबी और गूंद पाक
बाबा मस्तनाथ मठ अस्थल बोहर में शनिवार की देर शाम को सालाना मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह मेला 21 मार्च से 23 मार्च तक चलेगा। इसमें देश-विदेश से योगी, संत व श्रद्धालु आएंगे। तीन दिन तक बाबा मस्तनाथ की समाधि के दर्शन और पूजन का सिलसिला चलेगा। साथ ही मेले के दौरान भक्त जनों की सुविधा के लिए झूले आदि मनोरंजन व खाने-पीने के अनेक स्टाॅल लगाए गए हैं।
कोरोना महामारी को देखते हुए श्रद्धालुओं से मास्क लगाने और साथ में सैनिटाइजर रखने की अपील की गई है। मेले में कोविड टीकाकरण के लिए भी शिविर का विशेष प्रबंध किया गया है। मेले में श्रवण रैबारी (हलवाई) अन्य 50 लोगों की टीम के साथ श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद में लड्डू, बालूशाही, जलेबी, गूंद पाक आदि मिठाइयां देसी घी से तैयार की जा रही हैं।
सभी को करनी होगी कोविड-19 गाइडलाइन की पालना
बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. रामसजन पांडेय ने बताया कि पूरा विवि स्टाफ वार्षिक मेले की तैयारियों में लगा हुआ है। श्रद्धालुओं की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जाएगा। कोरोना महामारी को लेकर सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की पूरा पालन कराने की कोशिश होगी। मास्क व सैनिटाइजर का भी इंतजाम रहेगा। सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कराने सहित जरूरी निर्देश स्वयं सेवकों और विवि स्टाफ को दिए हैं।