निखत जरीन सेमीफाइनल में हारीं:बोस्फोरस बॉक्सिंग टूर्नामेंट में ब्रॉन्ज से संतोष करना पड़ा; प्री-क्वार्टर्स में वर्ल्ड चैम्पियन एकातेरिना को हराया थातुर्की के इस्तांबुल में चल रहे बोस्फोरस बॉक्सिंग टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीतने वालीं मुक्केबाज निखत जरीन को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें 51 किग्रा वर्ग में 2019 की वर्ल्ड चैम्पियनशिप सिल्वर मेडलिस्ट बुसेनाज चाकिरोग्लू ने 5-0 से हरा दिया।
इससे पहले प्री-क्वार्टर्स में निखत ने वर्ल्ड चैम्पियन रूस की पाल्तसेवा एकातेरिना को हराया था। वहीं, क्वार्टर फाइनल में उन्होंने दो बार की वर्ल्ड चैम्पियन कजाकिस्तान की नाजिम काइजाइबे को हराया था। उनके अलावा पुरुष में गौरव सोलंकी को भी ब्रॉन्ज से संतोष करना पड़ा।एशियाई चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज जीत चुकीं निखत
निखत एशियाई चैम्पियनशिप में भी ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं। निखत ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कजाक प्रतिद्वंद्वी नाजिम को 4-1 के अंतर से हराया। नाजिम ने 2014 और 2016 की वर्ल्ड चैम्पिनयशिप में गोल्ड मेडल जीता था।
ओलिंपिक में निखत नहीं मेरीकॉम करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व
निखत जरीन भले ही हाल फिलहाल जोरदार फॉर्म में चल रही हों, ओलिंपिक में महिलाओं की 51 किलोग्राम वेट कैटेगरी में 6 बार की वर्ल्ड चैम्पियन और पूर्व ओलिंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट एमसी मेरीकॉम भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
मेरीकॉम ने ओलिम्पिक क्वालिफायर के लिए हुए ट्रायल में निखत को 9-1 से हराया था। इसके बाद उन्होंने क्वालिफायर में अच्छा प्रदर्शन कर ओलिंपिक कोटा भी हासिल किया था। भारतीय मुक्केबाजी संघ का साफ नियम है कि जिस मुक्केबाज को कोटा मिलता है, उसे ही ओलिंपिक में भाग लेने का मौका मिलता है।गौरव सोलंकी को ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा
वहीं, कॉमनवेल्थ गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट गौरव सोलंकी को 57 किलोग्राम वेट कैटेगरी में सेमीफाइनल में अर्जेंटीना के नार्को कुएलो ने 5-0 से हरा दिया। गौरव ने मैच के दौरान कड़ा संघर्ष किया और शुरू से ही अटैकिंग खेल दिखाया।
भारत ने 2 ब्रॉन्ज के साथ अपने अभियान का अंत किया
हालांकि, अंतिम क्षणों में विपक्षी बॉक्सर के वार से वह अपना बचाव नहीं कर सके। इस हार के साथ उन्हें भी ब्रॉन्ज से संतोष करना पड़ा। सोलंकी ने क्वार्टर फाइनल में टेक्नीकल श्रेष्ठता के आधार पर 4-1 से जीत हासिल की थी। भारत ने 2 ब्रॉन्ज के साथ अपने अभियान का अंत किया।