दंपती ने मेला ग्राउंड क्षेत्र में बढ़ाई हरियाली, पौधे नि:शुल्क देने के लिए नर्सरी भी बनाई

वर्ल्ड फारेस्ट-डे पर विशेष:दंपती ने मेला ग्राउंड क्षेत्र में बढ़ाई हरियाली, पौधे नि:शुल्क देने के लिए नर्सरी भी बनाईसरकारी विभाग के प्रयास सराहनीय लेकिन हरियाली तभी बढ़ेगी जब हम सब समझेंगे जिम्मेदारी
प्रतिदिन दंपती पाैधाें की देखरेख काे तीन घंटे दे रहे
शहर के मेला ग्राउंड क्षेत्र के रहने वाले दंपती ने दाे साल पूर्व आसपास क्षेत्र में पाैधाें की कमी महसूस की ताे पाैधाराेपण करने की ठान ली। यही नहीं शहर के कई अन्य लाेगाें काे अपने साथ जाेड़कर शहर के विभिन्न स्थानाें पर पाैधाराेपण शुरू किया। अब तक दंपती 8 हजार से अधिक पाैधे लगा चका हैं। यही नहीं दोनों ने लाेगाें काे भी नि:शुल्क पाैधे बांटने के लिए नर्सरी तैयार कर दी है।

प्रतिदिन दंपती पाैधाें की देखरेख काे तीन घंटे दे रहे हैं। मेला ग्राउंड सेक्टर के रहने वाले हरि सिंह प्राॅपर्टी डीलर हैं। बताया कि तीन साल पूर्व उन्हाेंने शहर में अपनी पत्नी माया देवी के साथ मिलकर पाैधाराेपण अभियान चलाया था। यही नहीं पाैधे लगाने के लिए मिल गेट से लेकर जहाजपुल पर भी लगातार छह माह तक सफाई अभियान चलाया। अब स्थिति यह है कि जहाजपुल तक का एरिया हरा-भरा दिखता है। हरि सिंह ने बताया कि जहां पर भी उन्हें पाैधे लगवाने आदि की जानकारी मिलती है, वह टीम काे लेकर पहुंच जाते है। घर के पास ही पाैधाें की नर्सरी भी तैयार कर ली है। जिसमें जामुन, बड़ पीपल,पिलखन, आदि के पाैधे रखे गए है। उनका लक्ष्य नर्सरी में पांच हजार पाैधे रखने का है।

पौधे करते हैं गि‌फ्ट

हरि सिंह ने बताया कि यदि उनकी रिश्तेदारी या फिर किसी दाेस्त के यहां पर शादी या अन्य समाराेह हाेता है ताे वह तथा उनकी पत्नी गिफ्ट स्वरूप पाैधा भेट करते हैं।

हरि सिंह और उनकी पत्नी का कार्य सराहनीय है। उनकी तरह पाैधे लगाने का संकल्प लें तो पेड़ों की घटती तादाद पर अंकुश तो लगेगा। विभाग इनको सम्मानित करने का मन बना रहा है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES
    आज छाएंगे बादल, अगले दो दिन बूंदाबांदी के आसार; अगले चार दिनों में 3 डिग्री तक कम होगा तापमान
    March 21, 2021
    मंत्री बोले:वैक्सीन का अधिक से अधिक प्रचार करें, ताकि लोग बिना भय के इसे लगवाने अस्पताल आएं
    March 21, 2021